रेलवे के तत्काल टिकटों की धांधली के खिलाफ़ आजतक की मुहिम रंग लाई है. रेल मंत्रालय ने भी तत्काल टिकट बुकिंग में धांधली पर रोक लगाने के लिए बुकिंग के समय में बदलाव किए हैं.
अब तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से होगी. वहीं सुबह 10 से 12 बजे तक एजेंट टिकट बुक नहीं करवा सकेंगे. रेल मंत्रालय ने कहा कि नई व्यवस्था 10 जुलाई से लागू हो जाएगी.
पाकिस्तान में सजा के 30 साल गुजारने के बाद गुरुवार को स्वदेश लौटे सुरजीत सिंह ने आजतक से खास बातचीत के दौरान कहा कि उनका मकसद बचे हुए भारतीय कैदियों को स्वदेश लाना है. उन्होंने इस बात को लेकर दुख जाहिर किया कि जासूसी के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली.
भारत सरकार ने पाकिस्तान की जेल से गुरुवार को रिहा हुए सुरजीत सिंह के इस दावे को गलत बताया है कि वे किसी सरकारी एजेंसी के जासूस थे.
राजधानी दिल्ली में एक जुलाई से बिजली की दरों में भारी बढोतरी किए जाने के दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के फैसले के खिलाफ बीजेपी ने जगह-जगह धरना, प्रदर्शन और चक्का जाम किया.
बीजेपी की तरफ से 25 प्रमुख स्थानों पर बिजली की दरों में बढोतरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया.
बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी ने आम लोगों से अपील की है कि वे इसका जोरदार विरोध करें.
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि पाकिस्तान को यह बात स्वीकार करनी चाहिए कि गिरफ्तार आतंकवादी जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जिंदाल का 2008 के मुम्बई हमले में हाथ था.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने कहा है कि अक्टूबर तक महंगाई जारी रहेगी और अक्टूबर के बाद विकास दर बढ़ेगी.
ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए लंदन पूरी तरह से तैयार है. यहां के स्टेडियम सज-धजकर मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो चुके हैं.
अभिनेता धर्मेन्द्र व अभिनेत्री हेमामालिनी की बेटी ईशा देओल शुक्रवार को पारंपरिक हिन्दू रीति-रिवाज से व्यवसायी भरत तख्तानी के साथ विवाह बंधन में बंध गईं.
कर्नाटक में राजनीतिक संकट गहराता नजर आ रहा है. प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर 8 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. कर्नाटक में जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, वे सभी पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के समर्थक हैं. इन मंत्रियों ने मुख्यमंत्री डीवी सदनानंद गौड़ा को अपना इस्तीफा सौंपा है.
एयर इंडिया पायलटों की भूख हड़ताल के छठे दिन में पहुंचने के साथ ही दो और पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से विवाद के बाद बीजेपी से इस्तीफा देने वाले संजय जोशी के समर्थन में शुक्रवार को जयपुर में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के सामने पोस्टर लगे हुए नजर आए.
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है, जबकि इस घटना में 9 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.