वर्ष 2004 में लोकसभा चुनाव के बाद संप्रग की अगुवाई के लिए मनमोहन सिंह को नामित किये जाने से पहले तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम कई नेताओं के दबाव के बावजूद सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री की शपथ दिलाने के लिए तैयार हो गए थे. कलाम ने ‘टर्निंग प्वाइंट्स’ नामक अपनी पुस्तक में इस बात का खुलासा किया है.
पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने कहा कि वह करीब-करीब निश्चित थे कि सोनिया गांधी संप्रग सरकार की अगुवाई करेंगी, लेकिन जब कांग्रेस प्रमुख ने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री नामित किया तब राष्ट्रपति भवन को नियुक्ति पत्र फिर से तैयार करना पड़ा.
बाल ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा, ‘प्रणब मुखर्जी मनमोहन सिंह सरकार में एक सुपर पावर हैं और उनके राष्ट्रपति भवन जाने से सरकार जड़ बन जाएगी. विपक्षी दलों को उनके जाने को लेकर प्रसन्न होना चाहिए.’
आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटरों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज टीपी सुधींद्र पर आजीवन प्रतिबंध लगाया, जबकि 4 अन्य घरेलू खिलाड़ियों को भी सजा सुनायी. इन सभी को टीवी स्टिंग ऑपरेशन में पकड़ा गया था.
आरएसएस ने यूपीए सरकार पर लगाया आरोप, कहा इंटरनेट पर सोनिया और राहुल से जुड़े कंटेंट पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर के मुताबिक, सोनिया और राहुल से जुड़े कंटेट हटाने के लिए गूगल पर डाला गया दबाव.
मुंबई में आदर्श कमीशन के सामने अशोक चव्हाण की पेशी, चव्हाण ने विलासराव देशमुख पर फोड़ा ठीकरा. अशोक चव्हाण ने कहा कि जमीन आवंटन पर आखिरी फैसला सीएम का था. उन्होंने कहा कि सीएम के पास जाती है फाइल. अशोक चव्हाण की दलील यह है कि एक मंत्री के लिए पूरी फाइल को पढ़ना आसान नहीं है. उन्होंने अपने सचिव को भी घेरे में लिया.
मुंबई हमले के आतंकी अबू जिंदाल ने खुलासा किया है कि क्रिकेट या दूसरे खेलों के बहाने भारत आकर रेकी की जाती है.
आतंकी अबू जिंदाल ने कहा है कि आतंकी संगठन वीजा नियमों में ढील का फायदा उठाते हैं और रेकी से जरूरी जानकारियां जुटाई जाती हैं.
नीरज कुमार ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर की कमान संभाल ली है. उन्होंने कहा है कि आतंकवादियों से शहर को महफूज रखना उनकी पहली प्रथमिकता है.
तत्काल टिकट में घोटाले की मार दलालों पर पड़ रही है. दिल्ली पुलिस ने रिजर्वेशन के 100 से ज्यादा बिचौलियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली में पिछले तीन दिनों में कई जगहों पर छापेमारी हुई. कड़कड़डूमा रिजर्वेशन सेंटर से भी पकड़े गए दलाल.