एजेंडा आजतक 2014 के दूसरे दिन 'सफाई से बदलेगी सूरत' सेशन में स्वामी रामदेव, कांग्रेस नेता
जयराम रमेश और बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने शिरकत की. इस मौके पर इन लोगों ने देश में सफाई के
हालात पर अपनी राय रखी.
जयराम रमेशः स्वच्छ भारत अच्छा कदम है. मगर जब मैंने ये बात कही थी कि शौचालय से पहले
देवालय, तो रामदेव के साथियों ने मेरा विरोध किया था. मुझे खुशी है कि पीएम ने आव्हान किया है.
मगर ये सिर्फ नारा नहीं रहना चाहिए.
सेशन में जयराम रमेश ने बुलेट ट्रेन पर कहा कि अभी पीएम बात कर रहे हैं. ये अच्छी बात है. मगर
उन्हें नतीजे भी देने होंगे. आप देखिए. रेलवे ट्रैक खुला शौचालय बनकर रह गए हैं. मगर बात बुलेट ट्रेन
की हो रही है. ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कैसे बनाएं. इस पर काम करना होगा. स्वच्छ
भारत सेलिब्रिटी कैंपेन बनकर रह गया है.
रामदेवः योग के, आयुर्वेद के अच्छे दिन आ गए हैं. काले धन के बुरे दिन आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ईमानदारी
से काम कर रहे हैं. एक गांव आदर्श बनेगा, तो दूसरा भी प्रेरित होगा.
मीनाक्षी लेखीः अगर लोग सेलिब्रिटी को झाड़ू के साथ देखते हैं, तो उनकी अपनी झिझक खत्म होती है.
पांच स्कूलों के बच्चों ने बुद्ध जयंती पार्क को साफ किया. मैंने उन नामी स्कूलों के बच्चों से पूछा. आप लोगों
को सफाई में शर्म महसूस हुई. वो बोले, नहीं. घर पर झाड़ू लगाते हैं, नहीं. फिर कहा, अब आप सफाई
करेंगे. बोले, जी. उन्होंने कहा कि अब हमें सफाई गर्व का हिस्सा लगती है. सफाई को पहले कुछ खास
जातियों से जोड़ा जाता था. अब सबको लगता है कि हम सब इसके लिए जिम्मेदार हैं.