बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह ने रविवार 13 जुलाई 2014 को रिशिता पटेल से सगाई की. सगाई अहमदाबाद के वाईएमसीए क्लब में हुई, जहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और लाल कृष्ण आडवाणी समेत राजनीति के कई दिग्गज मौजूद रहे.
सगाई समारोह में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी जय और रिशिता को आशीष देने पहुंचीं. वीआईपी मेहमानों के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन स्वागत में जुटा रहा.
सगाई की रस्म को ध्यान में रखते हुए वाईएमसीए क्लब की ओर जाने वाली सड़क से लेकर आसपास के इलाके को पूरी तरह संवार दिया गया. कई साल से खस्ताहाल सड़क को रातोंरात चमका दिया गया.
वाईएमसीए के सामने मंगनी के लिए लाल रंग का मंडप सजाया गया. इस तैयारी में कहीं कोई कोर कसर बाकी ना रह जाए, इसके लिए अहमदाबाद महानगर पालिका ने पूरा जोर लगा दिया.