आजादी का दिन यानि 15 अगस्त. आजादी की 68वीं सालगिरह पर हर साल की तरह इस साल भी देश भर में उत्साह है. स्वतंत्रता दिवस के लिए देश के
कई हिस्सों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. यहां देखिए स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की तस्वीरें.
हाथों में देश का तिरंगा हो, तो जोश बढ़ जाता है. इस तस्वीर में एक नौजवान हाथ में तिंरगा लिए हुए दौड़ता हुआ. जिसके बाद तिरंगे की खूबसूरती तेज हवा में और बढ़ गई.
स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर भारत का झंडा फहराते हैं. 15 अगस्त से पहले झंडा फहराने का अभ्यास करते हुए अधिकारी. साथ में सुरक्षा का मुआयना करते हुए सुरक्षा अधिकारी.
मासूम से चेहरे पर देश के लिए प्यारी सी मुस्कान. कई तिरंगे लिए हुए स्कूली छात्रा ने न सिर्फ अपने हाथ में तिरंगा ले रखा है. साथ ही चेहरे पर रंगों से
तिरंगा भी बना रखा है.
कदम से कदम मिलाए जा खुशी के गीत गाए जा. मन में कुछ यही भाव लिए हुए जम्मू-कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी करते हुए
स्कूली छात्राएं.
देश के प्रति प्यार और खुशी को बयां करती हुई खूबसूरत तस्वीर. इस तस्वीर में परेड के लिए नृत्य कार्यक्रम की तैयारी करते हुए महिलाएं.
मायानगरी मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल. आजादी के दिन की तैयारियां यहां भी जोरों पर हैं. शिवाजी टर्मिनल की खूबसूरती इन दिनों रंग-बिरंगी
रोशनियों की वजह से और खूबसूरत हो गई है.
प्रथम विश्वयुद्ध में शहीदों की याद में बने इंडिया गेट पर 24 घंटे अमर जवान ज्योति जलती रहती है. स्वतंत्रता दिवसे से पहले इंडिया गेट को साफ करते
हुए कर्मचारी. रात होते ही इंडिया गेट रोशनी से नहाकर जगमगाने लगता है.
नृत्य प्रस्तुति के दौरान झंडा फहराते हुए स्कूल की छात्राएं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नृत्य कार्यक्रम के दौरान झंडा फहराने की प्रैक्टिस करते हुए स्कूली
बच्चे.
चेहरे पर मासूम सी मुस्कान और आंखों में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह. लालकिले पर हर साल स्कूली छात्रों को रंग-बिरंगे कपड़े पहनाकर इस तरह बैठाया
जाता है कि वो ऊपर से देखने पर तिरंगा दिखता है.
स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले पर देश-विदेश से आए तमाम मेहमान और दिग्गज लोग रहते हैं. स्वतंत्रता दिवस से काफी दिन पहले ही यहां पर सुरक्षा के
इंतजाम चाकचौबंद कर दिए जाते हैं.
पाकिस्तान की ओर से आए दिन घुसपैठ की कोशिशों और सीजफायर के उल्लंघन के चलते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं. श्रीनगर में
बख्शी स्टेडियम के बाहर सुरक्षा बल गाड़ियों की जांच करते हुए.
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा बल के जवान परेड की तैयारियां कर रहे हैं. इस तस्वीर में एक बाइक पर 8 जवान करतब दिखाते हुए.
एक मोटरसाइकिल पर 15 जवान स्वतंत्रता दिवस पर करतब दिखाने की प्रैक्टिस करते हुए. देश के प्रति इनके जज्बे को तस्वीर में आसानी से देखा जा
सकता है.
लंबा, बड़ा और खूबसूरत तिंरगा. स्कूल के एक कार्यक्रम में छात्र तिरंगे को सम्मान के साथ हाथ में लेकर रैली निकालते हुए.
अपने घर से दूर कभी देश की सरहद पर तो कभी देश के अन्य हिस्सों में हमारी रक्षा का जिम्मा देश के जवान बखूबी संभालते हैं. स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए पैदल-मार्च करते हुए सेना के जवान.
देश के सभी राज्यों में स्वतंत्रता दिवस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इस तस्वीर में सलामी देने की प्रैक्टिस करते हुए पुलिस के जवान.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में आतंकी खतरे का डर रहता है. इसी को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर डॉग स्कॉयड के साथ सुरक्षा कर्मी सामान की जांच करते हुए.
सीना चौड़ा करके धूप में घंटों खड़े रहने के इस जज्बे को सलाम. लालकिले पर सेना का जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालते हुए.