क्या आप दुनिया की रॉयल ट्रेनों में शामिल महाराजा एक्सप्रेस के बारे में जानते हैं? महाराजा एक्सप्रेस साल 2010 से भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली एक लग्जरी ट्रेन है. यह इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन का एक जॉइट वेंचर है.
महाराजा एक्सप्रेस उत्तर- पश्चिम और मध्य भारत की 12 जगहों पर सैर कराती है. खासतौर पर यह राजस्थान में बहुत सी जगहें घुमाती है.
यह ट्रेन अक्टूबर से अप्रैल महीने में चलती है.
महाराजा एक्सप्रेस ज्यादातर दिल्ली से सफर की शुरुआत करके आगरा तक जाती है. यह दिल्ली, आगरा, रणथंभौर, जयपुर, खजुराहो, वाराणसी, लखनऊ, फतेहपुर, ग्वालियर, घुमाते हुए वापस दिल्ली आती है.
इस ट्रेन में 23 डिब्बे हैं, ये सभी डिब्बे पुराने महाराजाओं के जीवन की याद दिलाते हैं.
महाराजा एक्सप्रेस में 14 केबिन हैं जिसमें 5 डीलक्स केबिन, 6 जूनियर स्वीट (Suite), 2 सुइट और एक मैजेस्टिक प्रेजीडेंसिएल स्वीट है.
हर केबिन और स्वीट में फोन से लेकर इंटरनेट और अन्य सुविधाएं हैं.
इस ट्रेन में एक साथ 88 यात्री सफर कर सकते हैं.
इस ट्रेन का सफर 7 से 8 दिन का होता है.
महाराजा
एक्सप्रेस के स्वीट का एक एडल्ट के लिए किराया 5980 यूएस डॉलर यानी भारतीय रुपये
के मुताबिक 3,90,464 रुपये है. लेकिन अगर आप ज्यादा दूरी के साथ बेहतर स्वीट को
सेलेक्ट करते हैं तो उसके साथ किराया भी बढ़ता जाएगा.