scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी

भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी
  • 1/13
हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे धार्म‍िक स्थल हैं, जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. इनमें से सबसे अध‍िक महिमा माता नैना देवी की मानी जाती है. नैनादेवी मंदिर प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थ‍ित है.
भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी
  • 2/13
नैना देवी 51 शक्तिपीठों में से एक है. मान्यता है कि यहीं सती की आंखें गिरी थीं.
भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी
  • 3/13
नैना देवी मंदिर शिवालिक पर्वत श्रेणी की पहाड़ियों पर स्थित है.
Advertisement
भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी
  • 4/13
श्रावण अष्टमी, चैत्र नवरात्र और आश्विन नवरात्र के दौरान यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटती है.
भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी
  • 5/13
भक्त 'जय माता दी' का उद्घोष करते हुए इस उम्मीद के साथ माता के दर्शन करने आते हैं कि उनकी मनोकामनाएं पूरी हों.
भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी
  • 6/13
मंदिर में एक पीपल का पेड़ भी भक्ति‍भाव से पूजा जाता है. यह भी कई शताब्दी पुराना है.
भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी
  • 7/13
मंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 21 पर स्थित है. यहां से नजदीकी हवाई अड्डा चंडीगढ़ है. आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब से यहां के लिए टैक्सियां किराए पर मिल जाती हैं.
भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी
  • 8/13
मंदिर के मुख्य द्वार के दाईं ओर भगवान गणेश और हनुमान की प्रत‍िमा है. मंदिर के गर्भगृह में तीन मुख्य मूर्तियां हैं. दाईं ओर माता काली, बीच में नैना देवी और बाईं ओर भगवान गणेश विराजमान हैं.
भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी
  • 9/13
जो एक बार माता के दर्शन कर लेता है, वह बार-बार यहां आकर माता का आशीर्वाद लेना चाहता है.
Advertisement
भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी
  • 10/13
चंडीगढ़ से मंदिर की दूरी करीब 100 किमी है. कीरतपुर साहिब से मंदिर की दूरी 30 किमी है, जिनमें से 18 किमी पहाड़ी रास्ता है. दूसरा रास्ता आनंदपुर साहिब से है, जिससे मंदिर की दूरी 20 किलोमीटर है, जिसमें 8 किलोमीटर पहाड़ी रास्ता है.
भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी
  • 11/13
ज्यादातर तीर्थयात्री 'जय माता दी' बोलते हुए पैदल ही पहाड़ी की चोटी पर पहुंच जाते हैं.
भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी
  • 12/13
बेस कैंप से चोटी के मंदिर तक की दूरी डेढ़ घंटे में आराम से पूरी की जा सकती है.
भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता नैना देवी
  • 13/13
त्योहारों और मेलों के दौरान भवन से वापस आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं, ताकि दर्शन सुविधाजनक तरीके से किया जा सके.
Advertisement
Advertisement