प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में गुरुवार
रात पेरिस पहुंचे. पेरिस में भारतीय प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया.
अपनी चार दिनों की फ्रांस यात्रा के दौरान मोदी की राष्ट्रपति फ्रांस्वा
ओलांद के साथ चर्चा होगी, साथ ही वह कारोबारी नेताओं के साथ मुलाकात भी
करेंगे. इस दौरान बातचीत के केंद्र में असैन्य परमाणु, रक्षा व व्यापारिक मुद्दे होंगे.
फ्रांस की यात्रा के दौरान एक प्रमुख आकर्षण मोदी और ओलांद की नाव की सवारी होगी, जिसे 'नाव पर चर्चा' बताया जा रहा है.
फ्रांस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री प्रथम विश्व युद्ध स्मारक जाएंगे और फ्रांस की ओर से लड़ते हुए सर्वस्व न्योछावर करने वाले करीब 10 हजार भारतीयों को श्रद्धांजलि देंगे.
मोदी यूनेस्को के मुख्यालय भी जाएंगे, साथ ही एयरबस सुविधा केंद्र और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी के कार्यालय भी जाएंगे.
वह कई कंपनियों के सीईओ से भी चर्चा करेंगे.
उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी की पेरिस यात्रा से भारत को फायदा होगा.