प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अमृतसर
में आयोजित 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पंजाब पहुंचे.
'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में पहुंचने से पहले पीएम मोदी और अशरफ गनी ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और ठंड के बावजूद उन्होंने वहां करीब
30 मिनट बिताए.
मंदिर परिसर को रंगीन लाइटों और फूलों से सजाया गया और दोनों नेताओं को मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों में ले जाया गया.
पीएम मोदी ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के बाद लंगर में लोगों को भोजन भी परोसा.
स्वर्ण मंदिर में जब पीएम मोदी ने लोगों को भोजन परोसा तो इस दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी पीएम के साथ मौजूद रहे.
मंदिर में भोजन परोसते वक्त पीएम मोदी के चहरे पर खुशी नजर आई. वहां मौजूद लोगों ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया.