scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

समय के साथ कुछ ऐसे बदलता गया PM मोदी का हेयर स्टाइल

समय के साथ कुछ ऐसे बदलता गया PM मोदी का हेयर स्टाइल
  • 1/8
गुरुवार 03 मार्च 2016 को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को शिवसेना ने ऐतिहासिक बताया. पीएम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के वार पर सदन में जमकर पलटवार किया. लेकिन खास बात यह रही कि इस दौरान जहां लोगों के जेहन में पीएम का भाषण रहा, वहीं नजरें उनके नए हेयर स्टाइल पर टिकी रहीं.

समय के साथ कुछ ऐसे बदलता गया PM मोदी का हेयर स्टाइल
  • 2/8
प्रधानमंत्री न सिर्फ अच्छे वक्ता हैं, बल्कि‍ एक बहुत ही अच्छे प्रस्तोता भी. दुनियाभर में लोग उनके प्रजेंटेशन के दीवाने हैं. पीएम के ड्रेसिंग सेंस की हमेशा से तारीफ होती रही है. इसी कड़ी में उनका हेयर स्टाइल भी है, जो समय के साथ बदलता रहता है. 

समय के साथ कुछ ऐसे बदलता गया PM मोदी का हेयर स्टाइल
  • 3/8
नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीरों को देखें तो साफ दिखता है कि वह अपनी घनी दाढ़ी-मूंछ के साथ ही बालों को संवारने पर हमेशा से विशेष ध्यान देते आए हैं.

Advertisement
समय के साथ कुछ ऐसे बदलता गया PM मोदी का हेयर स्टाइल
  • 4/8
बात चाहे गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर हो या देश के प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का अंदाज यूं ही लोगों को नहीं भा जाता.

समय के साथ कुछ ऐसे बदलता गया PM मोदी का हेयर स्टाइल
  • 5/8
ये तस्वीर लोकसभा चुनाव के ठीक पहले की है. नरेंद्र मोदी अभि‍नेता सलमान खान के साथ पतंगबाजी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. यहां भी प्रधानमंत्री का हेयर स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस अपने अाप में जुदा था.
समय के साथ कुछ ऐसे बदलता गया PM मोदी का हेयर स्टाइल
  • 6/8
वैसे देखने वाले और कद्रदान यही मानते हैं कि नरेंद्र मोदी के हेयर स्टाइल में असली रौनक उनके सफेद बालों के कारण आई है. हेयर स्टाइलिस्ट मानते हैं कि सफेद दाढ़ी के साथ सफेद बालों का कॉम्बि‍नेशन बेहतरीन लुक देता है.
समय के साथ कुछ ऐसे बदलता गया PM मोदी का हेयर स्टाइल
  • 7/8
वैसे अगर थोड़ा पीछे चले तो समझ में आता है कि नरेंद्र मोदी आगे की ओर घने बालों के भी शौकीन रहे हैं.
समय के साथ कुछ ऐसे बदलता गया PM मोदी का हेयर स्टाइल
  • 8/8
यह तस्वीर लोकसभा चुनाव के लिए आम सभा की है. आम दिनों के मुकाबले हल्के बढ़े हुए बालों का ये नया स्टाइल भी नरेंद्र मोदी पर खूब जंच रहा है.
Advertisement
Advertisement