प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को संसद में नए हेयरस्टाइल में नजर आए. मौका था विपक्ष के लगातार हो रहे हमलों और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देने का.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बुधवार को लोकसभा में बयान पर व्यंग्य कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ सांसद मनोरंजन भी कराते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'संसद न चलने देने से विपक्ष और देश का नुकसान होता है. बहस के दौरान संसद की गरिमा और मर्यादा बनी रहे.'
पीएम ने संसद में कहा कि कांग्रेस ने देश में गरीबी की जड़ें जमा दी हैं. गरीबी, एनडीए सरकार की सफलता का स्मारक नहीं है.
पीएम मोदी ने सांसदों से आग्रह किया कि 8 मार्च को सदन में सिर्फ महिला सांसदों को बोलने का मौका दिया जाए.