प्रधानमंत्री से मिलने के बाद जनरल इलेक्ट्रिक के सीईओ जेफ्री. आर. इमेल्ट ने कहा कि निवेश के लिए भारत एक बढ़िया जगह है. जनरल इलेक्ट्रिक का हेडक्वार्टर फेयरफील्ड कनेक्टीकट में है. कंपनी, तेल, गैस, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर, हथियार, कैपिटल फाइनेंस, एविएशन और कंज्यूमर एंड इंडस्ट्रियल को मिलाकर लगभग 17 क्षेत्रों में काम करती है. इसकी स्थापना थॉमस एडीशन, चार्ल्स कॉफिन, एलिहू थॉमसन और एडविन हाउस्टन ने 1892 में न्यूयॉर्क में की थी.