scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

मिलिए अमेरिका के टॉप 6 सीईओ से जो मिले PM से

मिलिए अमेरिका के टॉप 6 सीईओ से जो मिले PM से
  • 1/6
अप्रवासी भारतीयों का दिल जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी बिजनेस के दिग्गजों से मिले. यूएस के टॉप 6 सीईओ से नाश्ते पर मुलाकात में प्रधानमंत्री ने उनसे भारत में निवेश करने का आह्वान किया.

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद जनरल इलेक्ट्रिक के सीईओ जेफ्री. आर. इमेल्ट ने कहा कि निवेश के लिए भारत एक बढ़िया जगह है. जनरल इलेक्ट्रिक का हेडक्वार्टर फेयरफील्ड कनेक्टीकट में है. कंपनी, तेल, गैस, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर, हथियार, कैपिटल फाइनेंस, एविएशन और कंज्यूमर एंड इंडस्ट्रियल को मिलाकर लगभग 17 क्षेत्रों में काम करती है. इसकी स्थापना थॉमस एडीशन, चार्ल्स कॉफिन, एलिहू थॉमसन और एडविन हाउस्टन ने 1892 में न्यूयॉर्क में की थी.

मिलिए अमेरिका के टॉप 6 सीईओ से जो मिले PM से
  • 2/6
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आईबीएम की सीईओ गिन्नी रोमेटी ने भी मुलाकात की. आईबीएम कंप्यूटर क्षेत्र की बड़ी कंपनी और इसके भारत में कारोबार चलते हैं. सॉफ्टवेयर और हॉर्डवेयर बनाने वाली इस कंपनी का हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क के अरमॉन्क में है. 1911 में इसकी स्थापना थॉमस जे. वॉटसन और चार्ल्स रैनलेट फ्लिंट ने की थी.
मिलिए अमेरिका के टॉप 6 सीईओ से जो मिले PM से
  • 3/6
जेरोम कोहलबर्ग, जॉर्ज आर. रॉबर्ट्स जूनियर और हेनरी क्रेविस ने मिलकर 1976 में कोहलबर्ग क्रेविस रॉबर्ट्स नाम की एक कंपनी बनाई. पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हेनरी आर क्रेविस इसके को-चेयरमैन और को-चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं. कंपनी का हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क में है. केकेआर के नाम से मशहूर यह कंपनी एक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म है, जो प्रॉपर्टी के कई वर्ग में निवेश को मैनेज करती है. इसमें प्राइवेट इक्विटी, ऊर्जा, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और कैपिटल मार्केट जैसे मुख्य क्षेत्र शामिल है.
Advertisement
मिलिए अमेरिका के टॉप 6 सीईओ से जो मिले PM से
  • 4/6
गोल्डमैन सॉक्स के सीईओ लॉयड ब्लैंकफिन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ब्लैंकफिन गोल्डमैन सॉक्स के चेयरमैन और सीईओ हैं. गोल्डमैन सॉक्स मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म है, जो ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, सुरक्षा, इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और दूसरी वित्तीय सेवाओं में प्राथमिक रूप से संस्थागत ग्राहकों के लिए काम करती है.
मॉरकस गोल्डमैन ने 1869 में न्यूयॉर्क में इसकी स्थापना की थी. इसका हेडक्वार्टर मैनहट्टन में है.
मिलिए अमेरिका के टॉप 6 सीईओ से जो मिले PM से
  • 5/6
जेम्स मैकनेर्नी बोइंग कंपनी के सीईओ और चेयरमैन हैं. इसकी स्थापना 15 जुलाई 1916 को विलियम बोइंग ने की थी. इसका हेडक्वार्टर शिकागो में है. बोइंग फिक्सड विंग वाले एयरक्राफ्ट, रोटरक्राफ्ट, रॉकेट और सेटेलाइट बनाती है. इसमें डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग से लेकर बिक्री तक शामिल है.
मिलिए अमेरिका के टॉप 6 सीईओ से जो मिले PM से
  • 6/6
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले टॉप सीईओ में से एक लॉरेंस डी. फिंक अमेरिकी कंपनी ब्लैक रॉक के सीईओ हैं. यह कंपनी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट का काम करती है. और इसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क में स्थित है. इसकी स्थापना लॉरेंस डी. फिंक और रॉबर्ट कापिटो ने 1988 में की थी.
Advertisement
Advertisement