जब पीएम ने जनजातीय वाद्य यंत्र बजाना शुरू किया, तो वहां मौजूद कलाकारों ने उनका पूरा साथ दिया.
उन खूबसूरत पलों को खुद पीएम मोदी ने कैमरे में कैद किया और लोक कलाकारों के साथ सेल्फी भी ली.
टी ब्रेक के दौरान जब पीएम मोदी ने देखा कि चाय सिर्फ उन्हें दी गई है, तो उन्होंने फौरन इशारा किया कि सभी कलाकारों को चाय पिलाई जाए.
इसके बाद सभी के साथ पीएम मोदी ने सुबह की गर्मा-गर्म चाय की चुस्कियां लीं.
एक छोटे से ब्रेक के बाद पीएम मोदी फिर कलाकारों के बीच पहुंच गए और इस दौरान पीएम ने कलाकारों से बात भी की.
ऐसा नहीं है कि खुशी से गदगद सिर्फ कलाकार ही थें, बल्कि खुद पीएम मोदी भी इन यादगार पलों को अपने साथ संजो लेना चाहते थे.
आदिवासियों की बीच हर पल को पीएम मोदी ने बेहद जिंदादिली के साथ जिया और हर पल को अपने साथ कैमरे में भी कैद किया.