प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत 10 मार्च 2015 की देर रात सेशल्स पहुंचे. उन्होंने कहा कि हिंद महासागर के द्वीपक्षीय देशों के साथ मजबूत संबंध भारत की सुरक्षा और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं.
सेशल्स में द्वीपक्षीय वार्ता और राजनीतिक संबंधों से इतर मोदी ने फोटोग्राफी का भी लुत्फ उठाया.
मोदी काफी देर तक अपने स्मार्टफोन से सेशल्स की वादियों को कैमरे में कैद करते दिखे.
जहां एक ओर मोदी फोटोग्राफी में व्यस्त थे, वहीं वहां पहुंचे अन्य लोग भारतीय प्रधानमंत्री की इस रुचि को कैमरे में कैद करने लगे.
प्रधानमंत्री तीन देशों की अपनी यात्रा के दौरान मॉरीशस और श्रीलंका भी जाएंगे. मोदी एयर इंडिया के विशेष विमान से तकरीबन 6 घंटे की यात्रा के बाद सेशल्स की राजधानी पहुंचे.
पिछले 33 साल में सेशल्स की यात्रा करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. मोदी ने कहा, 'सेशल्स के साथ भारत के रिश्ते आपसी विश्वास और साझा मूल्यों की बुनियाद पर बने हैं. मैं भारत के अच्छे दोस्त और सेशल्स के राष्ट्रपति जेम्स माइकल के साथ अपनी मुलाकात को लेकर बहुत उत्साहित हूं.'
मोदी की यात्रा को सेशल्स के अखबरों में भी प्राथमिकता के साथ स्थान दिया गया है. अखबारों ने मोदी का स्वागत 'वेलकम मोदी!' जैसी हेडलाइन के साथ किया है.
प्रधानमंत्री 11-12 मार्च को मॉरीशस जाएंगे. उसके बाद वह 13-14 मार्च को श्रीलंका की यात्रा पर जाएंगे. मोदी ने कहा, भारत इस क्षेत्र के साथ संबंधों को मजबूत बनाने को काफी महत्व देता है, जो भारत की सुरक्षा और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं.
इस दौरान भारत और सेशल्स ने 4 अहम समझौतों पर दस्तखत किए हैं. मोदी ने सेशल्स के लोगों को तोहफा देते हुए 'वीजा ऑन अराइवल' का भी ऐलान किया. इस मौके पर मोदी ने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया.
भारत और सेशल्स ने हाइड्रोग्राफी, अक्षय ऊर्जा और बुनियादी ढांचा विकास में सहयोग सहित चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए. दोनों देश ब्ल्यू इकोनॉमी में सहयोग बढ़ाने के लिए संयुक्त कार्य-समूह बनाने पर भी सहमत हुए हैं.
मोदी ने सेशल्स में कहा कि 30 साल के बाद भारत में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे से सेशल्स में भी खुशी देखी गई. मोदी ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग छोटे-छोटे देशों के लिए चिंता का सबब बनता जा है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेशल्स केवल समुद्री सहयोगी ही नहीं, बल्कि भारत का भरोसेमंद दोस्त भी है.
सेशल्स के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वह इस यात्रा को लेकर खासे उत्साहित हैं.
मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान श्रीलंका जाएंगे. जहां हाल ही सत्ता परिवर्तन हुआ है और मैत्रीपाला श्रीसेना नए राष्ट्रपति बने हैं.