scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

अहमदाबाद: रैली से पहले बंदूक के साथ लगे पीएम मोदी के पोस्टर

अहमदाबाद: रैली से पहले बंदूक के साथ लगे पीएम मोदी के पोस्टर
  • 1/5
अहमदाबाद दौरे से पहले बीजेपी ने आर्मी के साथ मोदी को द‍िखाते हुए कई बैनर रास्ते पर लगाए हैं. बैनर में  में प्रधानमंत्री मोदी, सेना के जवानों के साथ दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में अत्याधुन‍िक बंदूक द‍िखाई दे रही है. पोस्टर पर ल‍िखा है क‍ि 'न झुकेंगे, न रुकेंगे, खून से त‍िलक करेंगे, गोल‍ियों से आरती'.
अहमदाबाद: रैली से पहले बंदूक के साथ लगे पीएम मोदी के पोस्टर
  • 2/5
एक और पोस्टर में पीएम मोदी टैंक में बैठे नजर आ रहे हैं. उस पोस्टर पर ल‍िखा है, 'सौगंध मुझे इस म‍िट्टी की,  मैं देश नहीं म‍िटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा.'
अहमदाबाद: रैली से पहले बंदूक के साथ लगे पीएम मोदी के पोस्टर
  • 3/5
एक अन्य पोस्टर में पीएम मोदी, वायुसेना के जवानों और अफसरों के साथ मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर ल‍िखा है, ' सशक्त भारत, मजबूत भारत.'
Advertisement
अहमदाबाद: रैली से पहले बंदूक के साथ लगे पीएम मोदी के पोस्टर
  • 4/5
एक पोस्टर में बीजेपी के अध्यक्ष अम‍ित शाह भी पीएम मोदी के साथ नजर आ रहे हैं. पोस्टर में नीचे सैन‍िक द‍िखाई दे रहे हैं जो युद्ध के ल‍िए तत्पर द‍िख रहे हैं. पोस्टर पर ल‍िखा है, 'ना रुकेंगे, ना अटकेंगे.'
अहमदाबाद: रैली से पहले बंदूक के साथ लगे पीएम मोदी के पोस्टर
  • 5/5
गौरतलब है क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री ने सबसे पहले जामनगर में कई प्रोजेक्ट की शुरुआत की. जामनगर के बाद प्रधानमंत्री अहमदाबाद आएंगे. यहां प्रधानमंत्री विश्व उमिया फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे और भूमि पूजन करेंगे.
Advertisement
Advertisement