अहमदाबाद दौरे से पहले बीजेपी ने आर्मी के साथ मोदी को दिखाते हुए कई बैनर रास्ते पर लगाए हैं. बैनर में में प्रधानमंत्री मोदी, सेना के जवानों के साथ दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में अत्याधुनिक बंदूक दिखाई दे रही है. पोस्टर पर लिखा है कि 'न झुकेंगे, न रुकेंगे, खून से तिलक करेंगे, गोलियों से आरती'.