scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, भव्‍य स्‍वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, भव्‍य स्‍वागत
  • 1/12
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे के लिए न्यूयॉर्क के JFK एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत हुआ. लेकिन जब वो न्ययॉर्क पैलेस होटल पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया. मोदी के स्वागत में होटल के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, भव्‍य स्‍वागत
  • 2/12
वहां पहुंचे लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. लोग भारतीय पीएम की तस्वीर लेकर मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, भव्‍य स्‍वागत
  • 3/12
ऐसा स्वागत देखकर मोदी भी अभिभूत हो गए.
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, भव्‍य स्‍वागत
  • 4/12
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. न्यूयॉर्क के JFK एयरपोर्ट पर मोदी का विमान उतरा और उनका भव्य स्वागत किया गया. मोदी पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, भव्‍य स्‍वागत
  • 5/12
कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से रवाना हुआ. मोदी जब एयर इंडिया के विमान से उतरे तो उन्होंने कत्थई रंग का गोल गले का कोट और काले रंग की पैंट पहन रखी थी. पीएम मोदी के चेहरे का आत्मविश्वास देखने लायक था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, भव्‍य स्‍वागत
  • 6/12
अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को न्यूयॉर्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को भारत का ‘स्वाभाविक वैश्विक साझेदार’ बताया और आश्वासन दिया कि भारत व्यापार और नवोन्मेषों के प्रति ‘खुला एवं दोस्ताना’ है. प्रधानमंत्री के तौर पर अमेरिका की अपनी पहली यात्रा पर मोदी एयर इंडिया के विशेष बोइंग विमान से न्यूयार्क के जेकेएफ हवाई अड्डे पर उतरे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, भव्‍य स्‍वागत
  • 7/12
64 वर्षीय मोदी फ्रैंकफर्ट में रातभर आराम करने के बाद करीब नौ घंटे की उड़ान भरकर यहां पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, भव्‍य स्‍वागत
  • 8/12
मोदी के स्‍वागत में एयरपोर्ट पर अमेरिकी अधिकारी पहुंचे थे. मोदी ने सबसे हाथ मिलाया और हाथ जोड़कर अभिनंदन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, भव्‍य स्‍वागत
  • 9/12
मोदी ने यहां पहुंचने से पहले कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से वाशिंगटन में मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, भव्‍य स्‍वागत
  • 10/12
मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण में 29 और 30 सितम्बर को दो दिन ओबामा से मुलाकात करेंगे. विश्व के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, भव्‍य स्‍वागत
  • 11/12
उन्होंने कहा कि वह ओबामा के साथ चर्चा करेंगे कि भारत और अमेरिका के संबंधों को किस तरह से दोनों देशों तथा विश्व के हितों के अनुरूप ‘नये स्तर तक’ ले जाया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, भव्‍य स्‍वागत
  • 12/12
प्रधानमंत्री मोदी का न्यूयॉर्क और वाशिंगटन दोनों ही जगहों पर बहुत व्यस्त कार्यक्रम हैं. मोदी को अपने तीन दिवसीय न्यूयॉर्क प्रवास के दौरान 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना पहला संबोधन देना हैं.
Advertisement
Advertisement