पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू के कटरा का दौरा किया. कटरा में पीएम मोदी ने माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशयलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया.
अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गवर्नर एनएन वोहरा और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया.
कटरा पहुंचने पर जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती और गवर्नर एनएन वोहरा ने पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा में श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप जो नहीं बन पाए, उसे भूल जाएं और जो बन गए हैं, उसके साथ जीने का हौसला रखें.
इस दौरान उन्होंने छात्रों को डिग्री भी प्रदान की. प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि आप बाकी छात्रों से बहुत अलग हैं क्योंकि बाकी विश्वविद्यालय करदाताओं के पैसों से बने हैं, लेकिन यह यूनिवर्सिटी गरीबों के दान से बनी हैं. इस यूनिवर्सिटी के लिए बहुत सारे तीर्थयात्रियों ने दान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के कटरा में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम जब भी मिलते हैं, महबूबा जी हमेशा जम्मू कश्मीर की तरक्की की बात करती हैं. जब यहां इस तरह की सोच है तो तरक्की तो होनी ही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के कटरा में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम जब भी मिलते हैं, महबूबा जी हमेशा जम्मू कश्मीर की तरक्की की बात करती हैं. जब यहां इस तरह की सोच है तो तरक्की तो होनी ही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं उन माताओं को सलाम करता हूं, जो अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं.
मोदी ने कहा कि अटल जी कहा करते थे कि हमे इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत के पिलर पर जम्मू कश्मीर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. हमें सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखकर अटल जी के सपने को सच करना है.' उन्होंने कहा कि हमारी हर समस्या का एक ही हल है- विकास और सिर्फ विकास.