ये अपनी अदाओं और सेक्सी इमेज के सहारे सोशल मीडिया पर राज करने वाली पूनम पांडेय हैं.
पूनम पांडेय के अंदाज बदले से लग रहे हैं. नशा की खुराक देकर लोगों को मदहोश न कर पाने के बाद अब वे बदली-बदली से नजर आएंगी.
ये तस्वीरें पूनम पांडेय के एक लेटेस्ट फोटोशूट से हैं. इस फोटोशूट में पूनम काफी खूबसूरत लग रही हैं.
वे इन दिनों एक कन्नड़ मूवी कर रही हैं. इस मूवी का नाम है- लव इज पॉयजन. मतलब प्यार जहर है.
बताया गया है कि पूनम पांडेय अभी इस मूवी में एक आइटम सॉन्ग कर रही हैं.
इसी आइटम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान पूनम पांडेय ने ये फोटो शूट भी कराया है.
इस तरह की पारम्परिक वेशभूषा में पूनम पांडेय को उनके प्रशंसक पहली बार देखेंगे.
पूनम पांडेय खुद काफी खुश हैं. उनका यकीन है कि यह नया अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आएगा.
पूनम पांडेय न केवल अपनी अदाओं के लिए, बल्कि हाजिर जवाबी के लिए खूब जानी जाती हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपनी तुलना पोर्न स्टार सनी लियान से करने पर कहा था कि मेरी मूवी में केवल आह-ऊह नहीं होता.
बेशक पूनम पांडेय की फिल्म नशा तो कुछ नहीं कर पाई, पर बताया जा रहा है इस कन्नड़ मूवी के फिल्म निर्माता ने 'नशा' में पूनम पांडेय के अभिनय को बेहद पसंद किया था.
कन्नड़ मूवी 'लव इज पॉयजन' में पूनम पांडेय कुछ इस तरह की अदाएं दिखा रही हैं.
आइटम सॉन्ग से भी पूनम पांडेय को काफी आशाएं हैं.
पूनम ने कहा है कि उनका यह आइटम सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आएगा और उन्हें एक आइटम सॉन्ग गर्ल के रूप में जाना जाएगा.
ये भी देखें: कॉफी के कप पर पूनम पांडेय