आज आपकी फेवरिट पूनम पांडे का जन्मदिन है. ट्विटर पर आए दिन अपने फैन्स के लिए अपने लेटेस्ट लुक तस्वीरें शेयर करने वाली पूनम का जन्म 11 मार्च 1991 में दिल्ली में हुआ.
पूनम पांडे 'क्रिकेट वर्ल्ड कप' में भारत की जीत पर न्यूड होने वाले बयान के लिए मशहूर हैं.
क्या आप जानते हैं कि पूनम पांडे ग्लैडरैग्स 2010 में टॉप 8 में पहुंची थीं.
2011 में पूनम पांडे ग्लैडरैग्स और किंग्फिशर सहित कुल 29 कैलेंडर में दिखाई दीं.
पूनम आए दिन अपने प्रशंसकों के लिए ट्विटर पर अपनी उत्तेजक तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब जीता तो पूनम ने उनके लिए न्यूड पोज दिया.
पूनम पांडे को ट्विटर ज्वाइन किए हुए 3 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर
उन्होंने अपने प्रशंसकों से कुछ और खास तस्वीरें साझा की हैं.
इस
मौके को यादगार बनाते हुए पूनम के कुछ प्रशंसकों ने भी ट्विटर पर उनकी फोटो
अपलोड की हैं. देखिए इस बार क्या खास करती दिख रही हैं पूनम...
पूनम पांडे अपने वॉशरूम में मेकअप के सामान बहुत ही करीने से रखती हैं. यहां तक कि उन्होंने बीयर जैसी दिखने वाली चीज को भी बड़ी सावधानी से साइड में रख दिया है.
पूनम पांडे कला की मुरीद जान पड़ती हैं. अगर ऐसा न होता, तो वॉशरूम में खूबसूरत पेंटिंग शायद नजर नहीं आती.
आइने में खुद को निहारना अच्छी आदत है. हो सकता है कि पूनम आइने के जरिए ही अपनी सेहत पर नजर रख रही हों.
कौन नहीं चाहेगा कि वह काम से थक-हारकर थोड़ा-सा सुस्ता ले. अगर पूनम ऐसा कर रही हैं, तो इसमें क्या गलत है?
इस तस्वीर में पूनम पांडे किसी बात को लेकर उदास नजर आ रही हैं. खैर, 'कभी किसी को मुकम्मल जहां...'
थके हुए को मिल जाए गद्दे का सहारा, तो बात ही क्या है...
शायद पूनम इस वक्त अपनी उदासी दूर करने के उपाय खोज रही हैं.
आंखों में सुरमा लगाए पूनम पांडे खूबसूरत लग रही हैं.
'सर झुकाने से कुछ नहीं होगा, सर उठाओ तो कोई बात बने...'
दौड़ती-भागती जिंदगी के बीच हर किसी को इतना वक्त नहीं मिलता कि वह वॉशरूम के बाहर अपनी तस्वीर उतार सके.
पूनम अभी सजने-संवरने को तैयार हैं. इन्हें थोड़ा और वक्त दे देना ही शराफत का तकाजा है.
लज्जा को महिलाओं का गहना माना गया है. वे शरमा ही तो रही हैं...
फिटनेस के लिए यह बहुत जरूरी है कि सही वक्त पर आहार लिया जाए.
हमेशा तनाव से दूर नहीं रहा जा सकता है, पर बीच-बीच में इसकी कोशिश तो की ही जा सकती है.