पूनम पांडे ने वर्ल्ड फोटो्ग्राफी डे के मौके पर अपनी तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में 'सेक्सी सेल्फी' लिखा. हालांकि उनकी ये तस्वीर सेल्फी नहीं है. यही नहीं, पूनम पांडे ने अपनी कुछ और तस्वीरें भी पोस्ट की है. तस्वीर में वह चाय पीती नजर आ रही हैं.
पूनम पांडे ने इस अंदाज में अपने प्रशंसकों को गुड मॉर्निंग कहा है.
इस फोटो के साथ पूनम ने लिखा Tweethearts.!!! How's this one??RETWEET if you want more..
इस फोटो के साथ पूनम ने ट्विटर पर लिखा Good Morning Everyone.
इस फोटो के साथ पूनम ने लिखा RETWEET this if you want some more.
इस फोटो के साथ पूनम ने लिखा है ‘दिस वन फॉर यू. Love you all Xoxo muuuuuuuuuah.’
इस फोटो के साथ पूनम लिखती हैं ‘आई वुड डू एवरीथिंग टू मेक यू स्माइल.’