पूनम ने ट्विटर पर लिखा है, ‘हैप्पी रिपब्लिक डे! अगर आपको भारतीय होने पर गर्व है तो इसे शेयर करें. जय हिंद.
पूनम का कहना है कि हमारी जिंदगी रंगों से भरी है, उम्मीद है कि यह गणतंत्र इसमें और रंग भरेगा.
पूनम ने अपने सभी चाहने वालों को गणतंत्र दिवस की बधायी दी है. इस तस्वीर के साथ पूनम पांडे ने ट्विटर पर लिखा है नैचुरल ग्रोथ एंड फ्रीडम.
इस तस्वीर के साथ पूनम ने लिखा है ‘Those Body parts deserve More Attention’
1 फरवरी को पूनम पांडे निक्को पार्क में परफॉर्म करने जा रही हैं, उसी की तैयारी है.
इस तस्वीर के साथ पूनम ने लिखा है कि अगर आप ऐसी ही और तस्वीरें देखना चाहते हैं तो इसे रीट्वीट करें.
पूनम ने ट्विटर पर लिखा है कि इसे रीट्वीट करें, आपके लिए कुछ और भी है.