पूनम पांडे ने अपनी इस पुरानी तस्वीर को अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. देखें लाइमलाइट में आने से पहले कैसी दिखती थीं पूनम पांडे.
सोफे पर लेटकर पूनम अपनी वेलेंटाइन की यादों में खोई हुई है.
वेलेंटाइन डे प्यार के रंग लाल के लिए जाना जाता है लेकिन पूनम यहां गोल्डन कलर के ड्रेस में ही अपना वेलेंटाइन डे मना रही है.
पूनम को पोल्का डॉट्स बहुत पसंद है. इस तस्वीर में भी सोफे पर पोल्का डॉट्स बने हुए हैं.
पूनम की ये अदा न जाने कितने आशिकों का दिल धड़का सकती है.
इस तस्वीर में पूनम के चेहरे पर वेलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार से मिलने की बैचैनी साफ देखी जा सकती है.
पूनम पांडे की अदाओं के क्या कहने!
पूनम पांडे इस तस्वीर में अपने हाथों का शोऑफ कर रही है.
अदाएं दिखाना तो कोई पूनम पांडे से सीखे.
पूनम पांडे इन तस्वीरों में हमेशा की तरह 'हॉट' नजर आ रही है.
भले ही पूनम पांडे की पहली बॉलीवुड फिल्म 'नशा' फ्लॉप हुई हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अभी भी शानदार है.
अदाएं दिखाना तो कोई पूनम पांडे से सीखे.
उनके हर पोज में अलग अदा दिखाई दी.
इस दौरान पूनम पांडे ने कई पोज दिए.
वैलेंटाइन डे पर पूनम पांडे अपने चाहने वालों को इससे बेहतर तोहफा नहीं दे सकती थी.