इस साल भारतीय बाजार में हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta का काफी बोलबाला रहा. लॉन्च होने से पहले इसके लिए 15,000 लोगों ने प्री-बुकिंग कराई थी.
इस एसयूवी को तीन मुख्य वैरिएंट में लॉन्च किया गया जिसकी कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 8.59 लाख से 11.5 लाख रुपये तक है.
Creta में 3 इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें 1.6-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन शामिल हैं. इसका पेट्रोल इंजन 122 बीएचपी है जबकि 1.6-लीटर डीज़ल इंजन 128 बीएचपी का है.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भारत में प्रीमियम हैचबैक बलीनो लॉन्च की, जिसके बेस मॉडल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.11 लाख रुपये है.
इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग, ABS और EBD जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसमें Apple CarPlay दिया गया है, जिसके जरिए आईफोन को एंटरटेनमेंट सिस्टम में कनेक्ट करके कॉल, मैसेज और म्यूजिक का मजा ले सकते हैं.
बलीनो में दो इंजन ऑप्शन, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल हैं. साथ ही इसमें CVT गियरबॉक्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
इस साल मारुति सुजुकी की एस क्रास की काफी चर्चा रही. यह एसयूवी दो डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. पहला 320 DDiS माडल है जिसमें 1.6 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन है और दूसरा 200 DDiS माॅडल जिसमें 1.3लीटर डीजल इंजन है. इस कार के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत 8.34 लाख से 13.74 लाख ( दिल्ली एक्स शोरूम) है.
इस कार में क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग ऑटो वाइपर्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एंटी लौक ब्रेक्स एंड इनफार्मेशन सिस्टम जैसी एडवांस्ड सुविधाओं से लैस है.
मारुति सुजुकी की एस क्रास भारत में 9 वैरिएंट में उपलब्ध है जिनमें 1.3L सिग्मा, 1.3L डेल्टा, 1.3L जेटा, 1.3L अल्फा, 1.6L डेल्टा, 1.6L जेटा और 1.6L अल्फा शामिल हैं.
रेनो इंडिया ने भारत में एसयूवी जैसी छोटी कार KWID लॉन्च कर की है जिसकी कीमत 2.56 लाख रुपये से 3.53 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) तक है. हालांकि यह कार एसयूवी की कैटगरी में नहीं आती पर कंपनी पर कम दाम में कंपनी ने इसे एसयूवी जैसा लुक देने की कोशिश की है.
KWID में तीन सिलिंडरों वाले 799cc पेट्रोल इंजन लगा है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होंगे जिन्हें खासतौर पर फ्यूल बचाने के लिहाज से बनाया गया है.
इस कार में रूफ स्पॉयलर, ब्लैक फ्रंट, ड्राइवर साइड ORVM, स्टील व्हील्स और ओपन ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स हैं. साथ ही इस कार में एक शानदार मीडिया नेविगेशन पैक दिया गया है तो सुरक्षा के लिहाज से सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी दिया गया है.
हुंडई ने मार्च में स्पोर्टी लुक वाली i20 Active क्रॉसओवर लॉन्च की थी जिसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.38 लाख रुपये से 8.89 लाख रुपये है. लॉन्च के बाद इस कार ने देश में काफी सुर्खियां भी बटोरीं.
इस 16 इंच एलॉय व्हील वाली कार में ड्यूल टोन इंटीरियर शेड, 190 mm ग्राउंड क्लियरेंस, एल्युमिनियम कोटेड पैडल, रूफ स्पॉयलर सहित रंगीन गियर नॉब दिए गए हैं.
1197 cc वाले पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है जबकि 1396cc डिजल इंजन वैरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
मारुति सुजुकी ने इस साल SWIFT हैचबैक का लिमिटेड एडिशन Swift Glory लॉन्च किया है. Swift Glory Edition के Vxi वैरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.28 लाख रुपये है जबकि Vdi वैरिएंट के लिए आपको 6.20 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) देने होंगे.
कंपनी का दावा है कि इस कार में साधारण Swift वैरिएंट के मुकाबले 11 नए फीचर दिए गए हैं. इस कार के इंटीरियर को भी स्पोर्ट्स कार की तरह ही डिजाइन किया गया है. नए सीट ग्राफिक्स और मैट लगाए गए हैं. इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर सहित टच स्क्रीन एंटरटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है.
भारत की सबसे बड़ी एसयूवी मेकर कंपनी महिंद्रा ने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी TUV 300 को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इस एसयूवी की कीमत 6.90 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी गई है.
महिंद्रा के मुताबिक यह एसयूवी बैटल टैंक से इंस्पायर है. इस एसयूवी में 3 सिलिंडर का 1.5 लीटर mHawk80 डीजल इंजन वैरिएंट में उपलब्ध होगी. साथ ही इस मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो ट्रांसमिशन ऑप्शन होंगे. महिंद्रा का दावा है कि यह एसयूवी 18.49 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी.
यह TUV 300 के 7 वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध होगी जिनमें वर्ज ब्लू, डायनमाइट रेड, ऑरेंज, ग्लेशियर वाइट, मैजेस्टिक सिल्वर और बोल्ड ब्लैक में होंगे.
मारुति सुजुकी ने WagonR का एक लिमिटेड एडिशन “Avance” लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4.30 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी गई है.
WagonR के इस स्पेशल एडिशन कार में बॉडी ग्राफिक्स नया होगा. साथ ही कुछ और नए फीचर्स दिए गए हैं जैसे कीलेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, सिक्योरिटी अलार्म, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ब्लूटूथ के साथ डबल डिन स्टीरियो, प्रीमियम सीट फैब्रिक के साथ रियर पॉवर विंडो. नई WagonR के रियर स्पॉयलर में भी बदलाव किया गया है.