scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

'दिलजले' हरमन और अरमान ने कुछ यूं मनाया न्यू ईयर

'दिलजले' हरमन और अरमान ने कुछ यूं मनाया न्यू ईयर
  • 1/8
ब्रेकअप के बाद जिंदगी कुछ गमगीन हो जाती है. नए साल के जश्न से पहले बॉलीवुड के दो सितारे हरमन बावेजा और अरमान कोहली अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी कर ब्रेकअप के गम भुलाते नजर आए. आगे देखिए इन सितारों के नए साल की पार्टी की तस्वीरें.
'दिलजले' हरमन और अरमान ने कुछ यूं मनाया न्यू ईयर
  • 2/8
हरमन बावेजा का बिपाशा बसु और अरमान कोहली का तनीषा मुखर्जी के साथ ब्रेकअप हुआ था. इस तस्वीर में अरमान पार्टी में जाते दिख रहे हैं.
'दिलजले' हरमन और अरमान ने कुछ यूं मनाया न्यू ईयर
  • 3/8
बिपाशा के साथ ब्रेकअप के गम को भुलाने के बीच हरमन बावेजा पार्टी के लिए जाने से पहले कार से उतरते हुए.
Advertisement
'दिलजले' हरमन और अरमान ने कुछ यूं मनाया न्यू ईयर
  • 4/8
इस तस्वीर में हरमन अपनी दोस्त के साथ दिख रहे हैं.
'दिलजले' हरमन और अरमान ने कुछ यूं मनाया न्यू ईयर
  • 5/8
हरमन ने बॉलीवुड में कई फिल्में की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई.
'दिलजले' हरमन और अरमान ने कुछ यूं मनाया न्यू ईयर
  • 6/8
पार्टी में हरमन और अरमान कोहली दोनों के दोस्त पहुंचे.
'दिलजले' हरमन और अरमान ने कुछ यूं मनाया न्यू ईयर
  • 7/8
पार्टी के दौरान अरमान कोहली काफी खुश नजर आए. अरमान बिग बॉस 7 के दौरान ज्यादा सुर्खियों में आए थे.
'दिलजले' हरमन और अरमान ने कुछ यूं मनाया न्यू ईयर
  • 8/8
अरमान प्रेम रतन धन पायो फिल्म में सलमान के साथ नजर आएंगे. इससे पहले जानी दुश्मन फिल्म में अरमान ने नेगेटिव किरदार किया था.
Advertisement
Advertisement