बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा अपने लव अफेयर्स की वजह से हमेशा खबरों में छाई रहती हैं. नेस वाडिया प्रीति की जिंदगी के पहले शख्स नहीं हैं. प्रीति के प्यार में क्रिकेटर से लेकर टॉप बिजनेसमैन तक सभी लोग घायल हुए हैं. लगभग 40 की उम्र में भी अपनी खूबसूरती से सबके दिलों पर छुरियां चलाने वाली प्रीति की जिंदगी में कई शख्स आए हैं. आइए स्लाइड शो के जरिए हम आपको बताते हैं कि कौन हैं वो जिनके प्यार की वजह से प्रीति कंट्रोवर्सी में बनी रहीं.
युवराज सिंह: प्रीति और युवराज का अफेयर भी खूब खबरों में रहा. दोनों का खुल कर सबके सामने मस्ती करना इनके बीच पक रही लव खिचड़ी को बताता था पर कुछ कारणों की वजह से दोनों का रिश्ता जल्दी ही टूट गया.
नेस वाडिया: खूबसूरत प्रीति नेस वाडिया के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से खबरों में छाई रहीं हैं. बिजनेसमैन नेस और प्रीति की पहले सगाई की खबरें आने लगी पर कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते टूटने की खबरे सामने आई.
लार्स जेल्डसेन: प्रीति और लार्स के रिश्तों की अफवाह उनकी इंटीमेट फोटो की वजह से उड़ी. इनकी इस फोटो की वजह से दोनों का नाम आपस में खूब जोड़ा गया.
मार्क रॉबिंसन: प्रीति के शुरुआती करियर में मॉडल मार्क और प्रीति के इंटीमेट रिलेशनशिप की खबरें आई
थी पर इनका रिश्ता महज दो साल तक चला. इन दोनों के लिव इन रिलेशन की खबरें भी सामने आई पर इनके बिजी शेड्यूल की वजह से यह रिश्ता टूट गया.
शेखर कपूर: प्रीति और शेखर कपूर का रिलेशनशिप सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी में रहा. शेखर कपूर की एक्स वाइफ सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने यह आरोप लगाया कि शेखर और उनके अलग होने का कारण प्रीति ही थी. इसको नकारते हुए प्रीति ने कहा, 'यह उनका वहम है. मैं ऐसे किसी की जिंदगी में दखल नहीं देती. वह बिमार हैं और मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'
विक्रम चटवाल: विक्रम चटवाल की एंट्री प्रीति की लाइफ में तब हुई जब प्रीति और नेस के रिश्तों में गड़बड़ी चल रही थी.