सलमान खान और सोनम कपूर हाल ही में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए. इस फिल्म के जरिए सलमान खान ने करीब 16 साल बाद बड़जात्या कैम्प में 'प्रेम' नाम से वापसी की है.
सोनम कपूर के साथ उनके पिता अनिल कपूर भी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आये थे.
अनुपम खेर भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए. फिल्म में उनका भी एक अहम रोल है.
सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
'तनु वेड्स मनु' सीरीज के पॉपुलर एक्टर पप्पी जी उर्फ दीपक डोबरियाल भी 'प्रेम रतन धन पायो' की टीम का हिस्सा हैं. स्क्रीनिंग में वो भी शामिल थे.
सलमान की मां हेलेन भी 'प्रेम रतन धन पायो' देखने पहुंचीं.
सलमान खान के पिता सलीम खान भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर मौजूद थे.
बीते जमाने की मशहूर नायिकाएं आशा पारेख और वहीदा रहमान भी 'प्रेम रतन धन पायो' की स्क्रीनिंग देखने पहुंचीं.
सोनम कपूर ने इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल किया है और सलमान खान ने एक राजकुमार का किरदार निभाया है.
'प्रेम रतन धन पायो' के जरिए सूरज बड़जात्या ने डायरेक्शन की दुनिया में 16 साल बाद वापसी की है. यह फैमिली एंटरटेनर फिल्म सूरज की सलमान के साथ चौथी
फिल्म है.
स्वरा भास्कर, जिन्होंने फिल्म में सलमान की बहन का रोल किया है, भी इस स्क्रीनिंग के मौके पर शामिल हुईं. सलमान के साथ स्वरा का यह पहला प्रोजेक्ट था.