राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश की 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. फिल्म अभिनेता अजय देवगन को भी पद्म श्री सम्मान मिला.
फिल्मी हस्तियों और खेल के सितारों को ये सम्मान दिए गए. दिवंगत उद्योगपति धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया है.
लोक कलाकार मालिनी अवस्थी को पद्म श्री अवॉर्ड दिया गया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी इस दौरान मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के दौरान लोगों से मिले.
पद्म पुरस्कार हर साल दिए जाते हैं.
पीएम मोदी के गुरु रहे स्वर्गीय दयानंद सरस्वती को मरणोपरांत पद्म भूषण दिया गया.
श्री श्री रविशंकर को पद्म विभूषण से नवाजा गया.
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
नई दिल्ली में आयोजित किए गए समारोह में राष्ट्रपति के अलावा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद रहे.
इनके अलावा गुलाबो सपेरा, मालिनी अवस्थी और प्रतिभा प्रहलाद को भी पद्म श्री पुरस्कार दिया गया.
सिनेमा जगत में अहम योगदान देने के लिए एक्टर्स अजय देवगन और प्रियंका
चोपड़ा के अलावा फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और एस.एस. राजमौली को पद्म
श्री पुरस्कार से नवाजा गया.
कैग (CAG) के पूर्व प्रमुख विनोद राय, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर , राम सुतार, गायक उदित नारायण, एच कन्हाईलाल, बरजिंदर सिंह हमदर्द, स्वामी तेजोमयानंद, प्रोफेसर एनएस रामानुजा ताताचार्य, प्रोफेसर डी नागेश्वर रेड्डी, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट डी ब्लैकविल, सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा और बेनेट-कोलमैन एंड कंपनी की इंदू जैन को पद्म भूषण से नवाजा गया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश की 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया.