देश का सर्वोच्च पद ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने गृहराज्य पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पश्चिम बंगाल सरकार ने नागरिक अभिनंदन किया.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुखर्जी को स्मृतिचिह्न् के रूप में शीशे से बनी रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा और पारम्परिक परिधान धोती-कुर्ता भेंट किया.
अभिनंदन समारोह नेताजी इनडोर स्टेडियम में हुआ जिसमें राज्य मंत्रिमंडल के सभी मंत्री तथा खेल, कला एवं साहित्य जगत की हस्तियां शामिल हुईं.
समारोह में ममता बनर्जी ने मुखर्जी के साथ अपने लम्बे राजनीतिक एवं व्यक्तिगत सम्बंधों की दुहाई देते हुए कहा, 'विधान है कि राष्ट्रपति को सर कहकर सम्बोधित किया जाए लेकिन मैं सचमुच समझ नहीं पा रही हूं कि इन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कहूं या प्रणबदा कहूं, जैसा कि मैं उन्हें कहती आई हूं. हमारे बीच दो-तीन दशकों से सम्बंध हैं.'
समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और बाद में स्कूली छात्राओं ने बांग्ला समूहगान प्रस्तुत किया. इसके अलावा अलग से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ जिसमें रवींद्र संगीत और पारम्पिरिक 'छऊ' नृत्य पेश किया गया.