scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड

दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 1/15
समलैंगिकों और किन्नरों के समर्थन में रंगीन परिधानों में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और इस समुदाय के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करने की मांग की.
दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 2/15
बाराखंबा रोड से जंतर मंतर तक निकाले गये कैंडल लाइट मार्च में समलैंगिक और उनके समर्थक रंग बिरंगे मुखौटे लगाकर और झंडे लेकर चल रहे थे.
दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 3/15
दिल्ली समलैंगिक प्राइड 2011 के चौथे संस्करण के तौर पर परेड निकाली गयी.
Advertisement
दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 4/15
समर्थकों ने ड्रमों और ढोलकों की थापों पर डांस भी किया.
दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 5/15
दिल्ली क्वीर प्राइड कमेटी के सदस्य राहुल शर्मा ने कहा, ‘यह विरोध मार्च नहीं बल्कि जश्न का मार्च है.
दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 6/15

इस परेड में हिस्‍सा ले रहे समलैंगिकों नाचते गाते हुए जा रहे थे.

दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 7/15
यह रंग-बिरंगे झंडों के साथ मास्‍क, ढोल नगाडे और सीटियां बजाते हुए चल रहे थे.
दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 8/15
क्‍वीर दिल्‍ली के आयोजकों में से एक मोहनीश मल्‍होत्रा ने कहा कि इस बार हमने किसी से स्‍पॉन्‍सर करने को नहीं कहा.
दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 9/15
मल्‍होत्रा ने बताया कि इस बार हमलोगों ने खुद पैसे जमा किए और इस परेड का आयोजन किया.
Advertisement
दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 10/15
दिल्‍ली के बाराखंभा से निकला यह परेड जंतर मंतर जाकर खत्‍म हुआ.
दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 11/15
अपनी हक की मांग कर रहे लोग नारा लगा रहे थे कि जो हमने सालों तक सहा है अब हम नहीं सहेंगे.
दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 12/15
इस जूलूस में श‍ामिल एक लड़की ने बताया कि सरकार से हम मांग करते हैं कि हमारे अधिकारों का भी समुचित ध्‍यान रखा जाए.
दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 13/15
उन्‍होंने बताया कि सालों से हम अलग रहे हैं, अब हमारी भी पहचान होनी चाहिए.
दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 14/15
जूलूस में से लोगों का कहना था कि केंद्र सरकार को तमिलानाडु की सरकार की ओर देखना चाहिए, जिसने समलैंगिकों के लिए एक बोर्ड का गठन किया है. जो हमारे हितों की रक्षा करेगा.
दिल्‍ली में निकला समलैंगिकों का प्राइड परेड
  • 15/15
समारोह के अंत में सभी एक दूसरे को बधाई देते हुए यह कह रह थे, बिंग रिबॉर्न.
Advertisement
Advertisement
Advertisement