प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 64वां जन्मदिन है. बुधवार सुबह प्रधानमंत्री सबसे पहले गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने पहुंचे. मोदी ने मां के पैर छुए और फिर दोनों ने बैठकर बातें कीं.
सुबह करीब 7:30 बजे मोदी अपने भाई प्रह्लाद मोदी के घर पहुंचे, जहां उनकी मां रहती हैं.
मोदी ने पैर छूकर मां का आशीर्वाद लिया. बेटे के जन्म दिन के लिए हीराबेन ने भी तैयारी कर रखी थी. मां ने पीएम मोदी का मुंह मीठा कराया.
मोदी की मां अपने भाइयों के साथ उनके घर रहती हैं. इससे पहले दिल्ली आने से पहले भी मोदी अपनी मां से मिलने पहुंचे थे.
मां ने अपने लाडले बेटे नरेंद्र मोदी को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी.
हीराबेन ने शगुन के तौर पर मोदी को 5001 रुपये दिए, लेकिन मोदी ने इसे बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के लिए दान देने को कहा.
मीडिया के सामने कुछ देर बैठने के बाद मोदी अपनी मां को लेकर घर के अंदर चले गए.