सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियाद में एलएंडटी कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके साथ खाना खाया. पीएम मोदी रियाद में एलएंडटी वर्कर्स के आवासीय परिसर में पहुंचे थे.
भारतीय प्रवासियों को भारत का गौरव करार देते हुए मोदी ने उनसे कहा कि ‘माईजीओवी’ वेबसाइट और ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप’ जैसे मंचों का इस्तेमाल करें, जिनके जरिए ‘आप मुझ तक पहुंच सकते हैं और मैं आपसे बातचीत कर सकता हूं.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं 24 घंटे खाली रहता हूं. मेरे पास कोई काम नहीं है. मेरे पास 125 करोड़ लोगों का काम है. मेरे पास अपना कोई काम नहीं है.’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विदेश में रहने वाले भारतीयों की समस्याओं का निदान करने का प्रयास कर रही है.
पीएम ने विशेष रूप से सऊदी अरब में काम करने वाले भारतीयों की मदद के लिए रियाद और जेद्दा में कामगार संसाधन केंद्रों की स्थापना का भी ऐलान किया. ‘एलएंडटी’ के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए PM ने कहा कि देश उनके योगदान पर गौरवान्वित है और उनके योगदान ने विदेश में भारत की छवि में इजाफा किया है.
मासमक किले का दौरा करते पीएम मोदी.
सऊदी अरब में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया की नजर आज भारत पर टिकी है.