प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म 'प्लेंस' के प्रमोशन के मौके पर मीडिया से बात की.
बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और प्रतिभा के दम पर धूम मचा चुकी प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में पकड़ बना रही हैं.
प्रियंका ने ‘डिज्नी’ की आने वाली एनिमेटेड फिल्म ‘प्लेंस’ साइन की है.
वे इस फिल्म के लिए वॉइसओवर आर्टिस्ट के रूप में अपनी आवाज देने वाली हैं.
प्रियंका ने फिल्म में अपने किरदार ‘इशानी’ के लिए एक गाना भी गाया है. इशानी एक पीले रंग का एशियन प्लेन है.
फिल्म के गाने ‘इट्स माय स्काय, यू विल नेवर केच मी एनीवे’ को प्रियंका ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है.
जंगल बुक पर बनी फिल्म ‘प्लेंन’ दर्शकों को कितना लुभा पाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
वैसे फिल्म के प्रमोशन के मौके पर प्रियंका पूरे जोश में नजर आईं.