'बबली बदमाश' और 'पिंकी पैसे वालों की' के बाद प्रियंका चोपड़ा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' में भी आइटम नंबर करती नजर आएंगी.
इस गाने की पहली झलक सामने आ गई है. गाने में प्रियंका काफी हॉट लग रही हैं, साथ ही उनके डांस स्टेप्स भी स्टेज पर आग लगा रहे हैं.
गाने के बोल हैं, 'राम चाहे लीला चाहे, लीला चाहे राम, दोनों के लव में दुनिया का क्या काम.'
गाने में प्रियंका व्हाइट ड्रेस में बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.
गाने के दौरान ही वह अपने ब्लाउज का बटन बंद करने लगती हैं.
प्रियंका ने इस गाने को 'मॉडर्न मुजरा' बताया है.
उन्होंने कहा, 'यह गाना बहुत अलग और खास है क्योंकि मैं भंसाली की बड़ी फैन हूं.'
उन्होंने कहा, 'यह एक तरह का मॉडर्न मुजरा है जो आपने लंबे समय से नहीं देखा होगा. इंडियन म्यूजिक और वाइब्स होते हुए भी यह वेस्टर्न है.'
खबरें यह भी हैं कि इस आइटम सॉन्ग के लिए प्रियंका से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को अप्रोच किया गया था.
गाने को इंडियन आइडल फेम सिंगर भूमि त्रिवेदी ने गाया है.
प्रियंका चोपड़ा के कमर पर बना टैटू भी काफी चर्चा बटोर रहा है.
गाने में प्रियंका चोपड़ा ने साबित कर दिया है कि उन्होंने अब आइटम सांग करने में महारत हासिल कर ली है.
गाने के बीच में आपको फिल्म की हिरोइन दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी.
रणवीर सिंह भी इस गाने के बीच में नजर आएंगे.
प्रियंका सफेद ड्रेस में मादक लग रही हैं और उनकी कातिल अदाएं इस सांग की यूएसपी है.
गाने में उनकी टोंड बॉडी ने अलग ही जान डाल दी है.
उनका बटन लगाना और चुन्नी को डालना, गाने में एक्स फैक्टर डालने का काम करते हैं.
प्रियंका का 'बबली बदमाश' आइटम सॉन्ग भी काफी लोकप्रिय हुआ था.
उनका क्लीवेज शो भी जमकर है.
प्रियंका इसके अलावा 'कृष-3' फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रौशन और कंगना भी हैं.
प्रियंका भले ही इस गाने में इंडियन लुक में नजर आ रही हैं, लेकिन उन्होंने अंग प्रदर्शन से परहेज नहीं किया है.
प्रियंका के डांस स्टेप्स भी शानदार हैं.
गाना यू-ट्यूब पर आ चुका है और अभी से इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
राम-लीला फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है. इस फिल्म के पोस्टर पर बैन भी लग गया था. फिल्म के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसके मुताबिक फिल्म के कुछ दृष्य लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं.
इतना तो तय है कि ये गाना पार्टियों में खूब चलेगा और लोग इसपर जमकर थिरकेंगे.
प्रियंका ने साबित कर दिया कि ऐक्टिंग के साथ डांस में भी उनका कोई जवाब नहीं.
प्रियंका चोपड़ा के शानदार डांस स्टेप्स के क्या कहने.
आप ये गाना यू-ट्यूब पर देख सकते हैं.
इस गाने में प्रियंका ने गेंदे के फूल की लड़ी का भी बखूबी इस्तेमाल किया है.
प्रियंका माथे पर बिंदी के साथ इस गाने में काफी खूबसूरत नजर आ रही है.
यह एनर्जी से भरपूर कदमों को थिरकाने वाला सॉन्ग है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का किस सीन भी इस गीत में देखने को मिलेगा.
खास बात यह कि इस गाने में संजय लीला भंसाली की भव्यता का टच है.
फिल्म का संगीत भंसाली ने ही दिया है और बाकी गीतों की तरह यह गीत भी अच्छे से कनेक्ट करता है.
इसे सिद्धार्थ-गिरमा ने लिखा है और गाया भूमि त्रिवेदी ने है.
राम-लीला का हर गीत अपने साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की नई तरह की केमिस्ट्री पेश कर रहा है.
ऐसा ही कुछ उनके सॉन्ग इश्कियाऊं ढिश्कियाऊं में भी नजर आया.
इसमें दोनों पूरी तरह मस्ती में नजर आए हैं और कुछ शरारती डांस स्टेप्स को भी बखूबी अंजाम दिया है.
प्रियंका कुछ इस अंदाज में नजर आएंगी आपको.
प्रियंका के 'हॉटेस्ट' अवतार के लिए हो जाइए तैयार.
फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में आएगी, इस आइटम सॉन्ग को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेकरार हैं.
प्रियंका चोपड़ा अभी तक दो और आइटम गाने कर चुकी है.
प्रियंका की अदाओं के तो क्या कहने.
प्रियंका के इन्हीं कातिल अदाओं के लोग दीवाने हैं.
प्रियंका खुद भी इस आइटम गाने को लेकर खासी उत्साहित हैं.
दीपिका-रणवीर की जोड़ी पहली बार एक साथ आ रही है. जैसी उम्मीद की जा रही थी, यह कैमिस्ट्री खूब सुर्खियां बटोर रही है जबकि दीपिका का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.
फिल्म में प्रियंका के हॉट आइटम नंबर का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो रही है.