प्रियंका चोपड़ा जब भी स्विम सूट मे नजर आती हैं, तो उनका हुस्न अलग ही निखरकर आता है. ऐसा ही कुछ नजारा उनके नए इंटरनेशनल सिंगल एग्जॉटिक में देखने को मिलता है. एग्जॉटिक में उनके साथ जुगलबंदी रैपर पिट बुल ने की है.
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ ही पॉप गायकी में भी अपना नाम रौशन कर लिया है.
यूनिवर्सल म्युजिक इंडिया एशिया के एमडी देवराज सान्याल और प्रियंका को स्टेज बातचीत की.
प्रियंका ने ना सिर्फ अंग्रेजी में गाना गाया बल्कि हिट स्टार भी बन गईं हैं.
उनका पहला गाना इन माइ सिटी तो सुना ही होगा, अब वो ‘एक्जॉटिक’ लेकर आयी हैं.
प्रियंका का दूसरा अंतरराष्ट्रीय अलबम ‘एग्जॉटिक’ मुंबई में लांच हुआ.
इस वीडियो की शूटिंग मियामी में की गई है. पियंका इस वीडियो में बेहद हॉट नजर आ रही हैं.
पिटबुल इस इवेंट में नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने एक रिकॉर्डेड मैसेज भेजा था.
प्रियंका बेहद उत्साहित नजर आ रही थीं. इस लांच में उनके साथ नानी, मां और भाई भी उपस्थित थे.
प्रियंका का गाना तेजी से ग्लोबल चार्ट पर आगे बढ़ रहा है.
एक्जॉटिक उनके पहले सिंगल से भी ज्यादा लोकप्रिय हो सकता है.