कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी अब कैलेंडर गर्ल बन गई हैं.
सौजन्य: मेल टुडे
कैलेंडर के सभी पन्नों पर प्रियंका आकर्षक लग रही हैं.
सौजन्य: मेल टुडे
प्रियंका के भाई और कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी के एक सहयोगी द्वारा लॉन्च किए गए कैलेंडर के हर पेज पर प्रियंका मॉडल न होते हुए भी बहुत ही अच्छी लग रही हैं.
सौजन्य: मेल टुडे
हालांकि प्रियंका को हर अवसर पर बहुत ही शालीन रूप में देखा जा सकता है लेकिन पिछले साल फैशन गुरु तब दंग रह गए जब प्रियंका को सबने एक स्टाइलिश काले पतलून और बेल्ट में देखा जबकि इस कैलेंडर में वह साड़ी में हैं.
सौजन्य: मेल टुडे
एक विचारशील मुद्रा में प्रियंका गांधी.
सौजन्य: मेल टुडे
कैलेंडर में 12 महीनों के 12 पन्नों पर प्रियंका अपनी मनमोहक मुस्कान के साथ अलग-अलग साड़ी में नजर आएंगी.
सौजन्य: मेल टुडे
वेबसाइट पर राहुल गांधी के वीडियो, राजीव गांधी के भाषण के ऑडियो और सोनिया गांधी, इंदिरा और जवाहरलाल नेहरू के फोटो भी उपलब्ध हैं.
सौजन्य: मेल टुडे
कांग्रेस के नेता इस कैलेंडर पर टिप्पणी करना नहीं चाहते. हालांकि पार्टी के सूत्र ने कहा कि प्रियंका को लेकर कैलेंडर डिजाइन करना एक अच्छा आइडिया है क्योंकि उनका व्यक्तित्व शानदार है और वो देशभर में पसंद की जाती हैं.
सौजन्य: मेल टुडे
पिछले वर्ष रायबरेली के दौरे पर प्रियंका ने कुछ साडि़यों को बड़ी ही सावधानी से चुना था. प्रियंका की यह पसंद अपनी दादी इंदिरा गांधी से विरासत में मिली.
सौजन्य: मेल टुडे
स्वर्गीय प्रधानमंत्री की साड़ी में जब लोगों ने प्रियंका को देखा तो उन्हें इंदिरा की याद आ गई.
सौजन्य: मेल टुडे
पिछले साल हेडलाइंस टुडे द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में प्रियंका गांधी को पहनावे के मामले में सबसे बेहतर नेता करार दिया था.
सौजन्य: मेल टुडे
प्रियंका चुटकी लेते हुए कहा था कि या इंदिरा जी की साड़ी है. वह मुझसे कद में थोड़ी छोटी थीं इसिलए उनकी साड़ी को पहनने से पहले मुझे उसमें कुछ संशोधन करना पड़ा.
सौजन्य: मेल टुडे