डायना पेंटी
मॉडल से एक्ट्रेस बनी डायना पेंटी ने फिल्म 'कॉकटेल' में शानदार अभिनय किया और भविष्य की उम्मीद जगाई.
डायना पेंटी
डायना पहले इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' के लिए चुनी गई थीं लेकिन मॉडलिंग प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने वह फिल्म छोड़ दी थी.
अर्जुन कपूर
बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर ने अपनी पहली ही फिल्म 'इशकजादे' से जता दिया कि वे आने वाले कल के हीरो हैं.
अर्जुन कपूर
फिल्मी पर्दे पर आने से पहले अर्जुन कपूर पर्दे के पीछे सहायक निर्देशक और सहायक निर्माता के रूप में काम कर चुके हैं.
आलिया भट्ट
इस साल फिल्म इंडस्ट्री के अंदर से ही कई नए चेहरे सामने आए, उनमें से एक निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट भी हैं.
आलिया भट्ट
19 साल की आलिया ने अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में खूबसूरत अभिनय से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना का टीवी कॅरियर 'एमटीवी रोडीज-2' से शुरू हुआ और वे इस सीजन के विजेता रहे. इसके बाद भी टीवी पर उनकी उपस्थिति लगातार रही.
आयुष्मान खुराना
फिल्म 'विकी डोनर' आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म है, लेकिन वे बड़े पर्दे पर भी इतने सहज दिखे कि लोगों को उनमें भविष्य का सुपरस्टार दिखने लगा है.
एलिना डिक्रूज
कई दक्षिण भारतीय फिल्में कर चुकी एलिना डिक्रूज की पहली हिन्दी फिल्म 'बर्फी' 2012 में रिलीज हुई. फिल्म में उन्होंने श्रुति घोष की संजीदा भूमिका निभायी.
एलिना डिक्रूज
एलिना ने 2006 में तेलुगु फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अगले 6 सालों में उन्होंने करीब डेढ़ दर्जन दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया.
परिनित चोपड़ा
फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली परिनित चोपड़ा को 'इशकजादे' से पहचान मिली और आलोचकों को इस फिल्म में उनकी एक्टिग खूब पसंद आयी.
परिनित चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिनित चोपड़ा को उनकी पहली फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिल चुका है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा
करन जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ उर्फ सिड ने अपनी पहली फिल्म से कई उम्मीदें जगाई हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिड ने एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस 'बालाजी मोशन पिक्चर्स' के साथ दो फिल्में साइन की हैं.
वरुण धवन
फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के पुत्र वरुण की पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' सफल रही और इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई है.
वरुण धवन
वरुण बचपन में रेसलर बनना चाहते थे. उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट युनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है, लेकिन उनकी एक्टिंग देख लोग उनमें आने वाले कल का सुपरस्टार देख रहे हैं.
यामी गौतम
टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली यामी गौतम को कई विज्ञापनों में देखा जा सकता है. 'विकी डोनर' उनकी पहली हिन्दी फिल्म है लेकिन वे कन्नड, तेलुगु और पंजाबी फिल्म में काम कर चुकी हैं.
यामी गौतम
'ये प्यार न होगा कम' और 'चांद के पार चलो' जैसे टीवी सीरियल और रियलिटी शो 'मीठी छुरी नंबर 1' में यामी अपने जौहर दिखा चुकी हैं.
सनी लियोन
पोर्न फिल्मों की इस एक्ट्रेस ने रियलिटी शो 'बिग बॉस' के रास्ते बॉलीवुड का रास्ता तय किया और उनकी पहली फिल्म 'जिस्म-2' साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म रही.
सनी लियोन
करेनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोन बॉलीवुड में आने से पहले कई पोर्न फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं और इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं. सनी न सिर्फ पोर्न फिल्मों में एक्टिंग करती हैं बल्कि उनका निर्देशन भी करती हैं.
सनी लियोन
बॉलीवुड में आने से पहले सनी पोर्न फिल्मों की रानी थी और पोर्न फिल्मों में आने से पहले वह एक टैक्स और रिटायरमेंट फर्म में काम करती थीं. सनी ने एक जर्मन बेकरी में भी काम किया है.
एमी जैक्सन
ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस एमी ने हिन्दी सिनेमा में फिल्म 'एक दीवाना था' के साथ अपने कॅरियर की शुरुआत की है. 2008 में उन्होंने 'मिस टीन वर्ल्ड कॉम्पटीशन' जीता और 2009 में वह मिस लीवरपूल चुनी गई.
एमी जैक्सन
हिन्दी फिल्मों में आने से पहले एमी ने तमिल फिल्म 'मद्रासापट्टिनम' में एक्टिंग की है. एमी अभी भी कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर रही हैं.