दिल्ली के जंतर-मंतर से उठ रही आवाज़ अब देश के लोगों की बेचैनी बढ़ा रही है. अन्ना हजारे के आंदोलन का 8वां दिन है. अनशन पर बैठे लोगों की हालत बिगड़ रही है, लेकिन अभी तक सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी.
भ्रष्टाचार के खिलाफ टीम अन्ना का आंदोलन अब भी जारी है.
सरकार की ओर से वार्ता की कोई सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही है, न कि टीम अन्ना किसी तरह की बातचीत के लिए तैयार दिख रही है.
दिल्ली के जंतर-मंतर से उठ रही आवाज़ अब देश के लोगों की बेचैनी बढ़ा रही है. अन्ना हजारे के आंदोलन का 8वां दिन है.
अनशन पर बैठे लोगों की हालत बिगड़ रही है, लेकिन अभी तक सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी. दूसरी ओर, जंतर-मंतर पर लोगों का सैलाब देखकर अन्ना का हौसला और बढ़ गया है.
समर्थक ने बताया कि अन्ना व किरण बेदी सहित उनकी टीम के सदस्यों ने अनशन स्थल पर बैठक की.
इंडिया अगेंस्ट करप्शन का कहना है कि टीम अन्ना के चार सदस्यों के अलावा करीब 450 अन्य लोग भी अनशन पर हैं.
भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन का बुधवार को चौथा दिन है.
दिल्ली में बुधवार को सुबह से जारी बारिश के चलते उनके समर्थक अनशन स्थल जंतर-मंतर पर कम संख्या में पहुंचे हैं.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर 8 दिनों से अनशन कर रहे टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि सरकार उनकी जान से खिलावाड़ करने की साजिश रच रही है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे आत्महत्या करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि बलिदान देने के लिए बैठे हैं. उन्होंने कहा कि खराब सेहत के बहाने सरकार जबरन उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने का प्रयास कर सकती है.
बेहद कमजोर दिख रहे केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सरकारी डॉक्टरों पर भरोसा नहीं है, इसलिए अब सरकारी डॉक्टरों को चेकअप करने नहीं दिया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें कमजोरी महसूस हो रही है, चलने-बैठने में परेशानी है, पर अनशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उनकी सेहत की चिंता सरकार से ज्यादा देश के लोगों को है.
अन्ना हजारे ने भी केजरीवाल की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि अनशन हमारी परंपरा रही है.
अन्ना हजारे ने कहा कि अन्याय, अत्याचार के खिलाफ अनशन सदियों से होता रहा है, फिर कोई कैसे इसपर रोक लगा सकता है.
टीम अन्ना ने इस बात से साफ इनकार किया कि उसकी ओर से सरकार से बातचीत की कोई पहल की गई है.