दिल्ली में अपने अधिकारों की मांग को लेकर समलैंगिकों ने रविवार को बाराखंभा से जंतर मंतर तक परेड किया.
इस परेड में समलैंगिकों की संख्या एक हजार से भी ज्यादा थी.
भारतीयों के साथ कुछ विदेशी भी इस परेड का हिस्सा बने.
इनकी मांग है कि इन्हें भी समाज में बराबरी का हक मिले.
सतरंगी झंडे और चेहरे पर नकाब पहने हुए इसमें सभी आयु के लोग शामिल थे.
इस परेड के संयोजक का कहना था कि पिछले साथ से ज्यादा भीड़ इसमें जुटी है.
दिल्ली में यह परेड पिछले 5 साल से हो रहा है.
शामिल होने वाले समलैंगिक रास्ते भर अपने अधिकार को लेकर नारे लगाते हुए जा रहे थे.