मुंबई में फिल्म 'अार राजकुमार' का म्युजिक लॉन्च हुआ. इस मौके पर सोनाक्षी सिन्हा, शाहिद कपूर, प्रभुदेवा और सोनू सूद ने जमकर मस्ती की.
चारों ने मिलकर फिल्म के गानों पर खूब डांस किया.
सोनाक्षी और शाहिद म्युजिक लॉन्च में अपने कैरेक्टर के मुताबिक
इस लॉन्च के मौके पर सोनाक्षी और शाहिद दोनों ने खूब डांस किया.
शाहिद कपूर पहली बार सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम कर रहे हैं.
पहले फिल्म का नाम 'रैम्बो राजकुमार' था, लेकिन बाद में इसे बदलकर 'आर...राजकुमार' कर दिया गया.
कैमरे के लिए स्टाइल से पोज देती सोनाक्षी सिन्हा.
फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.
म्युजिक लॉन्च के दौरान फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी.