scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा

राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 1/51
भट्ट कैंप में वापसी के साथ फिल्म 'राज-3' में बिपाशा बसु अपने 'हॉट अवतार' में नजर आएंगी. फिल्म के पोस्टर पर बिपाशा ब्लैक बिकनी टॉप और शॉर्ट्स में काफी हॉट दिख रही हैं.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 2/51
विक्रम भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राज-3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 3/51
बिपाशा बसु ने अनुसार इस फिल्म में ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर हैं.
Advertisement
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 4/51
यह फिल्म राज का सीक्वल है जिसमें लीड रोल में इमरान हाशमी होंगे.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 5/51
सूत्र ने बताया कि फिल्म में बिपाशा के इस डरावने लुक और शूट के लिए उन्हें काफी मनाना पड़ा क्योंकि उन्हें कई दिनों से डरावने सपने आ रहे थे.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 6/51
उनकी आंखें बिल्कुल असली हैं. इन्हें फोटोशॉप जैसी किसी तकनीक से सुधारा नहीं गया है.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 7/51
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इमरान इसमें लाल रंग की लेन्स पहने नजर आएंगे, जो फिल्म 'ट्वाईलाइट' सीरीज में रॉबर्ट ने पहनी थीं.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 8/51
फिल्म 'राज 3' में इमरान के पोस्टर को देख ऐसा लग रहा है जैसे इमरान का लुक हॉलीवुड की फिल्म 'ट्वाईलाइट' के हीरो रॉबर्ट पैटिंसन से प्रेरित है.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 9/51
साथ ही 'सीरियल किसर' इमरान के गेट-अप पर भी काफी मेहनत की गई है.
Advertisement
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 10/51
फिल्म के पोस्टर में बिपाशा बसु तो काफी हॉट दिख ही रही हैं.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 11/51
विक्रम ने उन्हें हॉट फोटोशूट करवाने को कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार ‌कर दिया.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 12/51
मालूम हो कि बिपाशा ने शूटिंग के दौरान हॉट सीन भी बिना नखरे दिए लेकिन प्रमोशन में हॉट होने से मना कर दिया.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 13/51
फिल्म की कहानी में बुरी इच्छाओं का जोर जरूर दिखाई देगा.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 14/51
पोस्टर में एक लाइन भी दी गई है जिसमें लिखा है 'व्हेन डिजायर टर्न इविल...'.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 15/51
पोस्टर में बिपाशा का सेक्सी और हॉट लुक उतना नहीं है जितना उम्मीद किया जा रहा था.
Advertisement
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 16/51
पोस्टर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म थ्रिलर के साथ हॉरर टच में नजर आने वाली है.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 17/51
'राज 3’ सिनेमा पर्दे पर 3डी फोर्मेट में 7 सितंबर को देखने को मिलेगी. 
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 18/51
पोस्टर में सीरीयल किसर इमरान हाशमी का बेहद शांत चेहरा भी दिखाया गया है.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 19/51
पोस्टर में में बिपाशा बसु डरावने हाथों में घिरी नजर आ रही हैं.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 20/51
विक्रम भट्ट की फिल्म 'राज 3’ का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 21/51
'राज 3' के प्रोमोज, 3 अगस्त को रिलीज हो रही 'जिस्म-2' के साथ रिलीज किए जाएंगे.
Advertisement
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 22/51
उस फिल्म में उनके साथ डीनो मोरिया ने काम किया था, जबकि 'राज 3' में वे इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 23/51
गौरतलब है कि दस साल पहले जब इस फिल्म का पहला पार्ट बना था, तब भी बिपाशा ने ही हीरोइन का लीड रोल किया था.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 24/51
पर जब बिपाशा को इस बात का पता चला, तो उन्होंने खुद ही इसे करने की इच्छा जताई.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 25/51
सूत्रों का कहना है कि पहले फिल्म के निर्माता महेश और मुकेश भट्ट ने पोस्टर की बोल्डनेस को देखते हुए इसे बिपाशा की बॉडी डबल से शूट करवाना चाहा.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 26/51
'राज 3' के पोस्टर में बिपाशा बसु को अपने बॉडी को फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 27/51
फिल्म 'राज 3' का जो पोस्टर जारी किया गया इसमें बिपाशा बसु काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.
Advertisement
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 28/51
फिल्म 'राज 3' सात सितंबर को प्रदर्शित होगी.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 29/51
'राज 3' में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 30/51
'राज 3' का पोस्टर में जिस्म बिपाशा का, बाहें भूत की.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 31/51
33 वर्षीय बिपाशा ने 'राज 3' की पहली झलक के प्रदर्शन के मौके पर कहा, 'मैं 'राज 3' में एक खास तरीके से हंसती हूं, आपने भी प्रोमो में इस पर ध्यान दिया होगा. अब मैं जब भी कॉमेडी फिल्म देखती हूं, तो जोर से नहीं हंसती क्योंकि मैं अपनी हंसी से बहुत डरती हूं.'
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 32/51
लगभग एक दशक बाद महेश कैंप में वापसी करने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि वह 'राज 3' में काम करने के बाद खुद की हंसी से डरने लगी हैं.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 33/51
फिल्म की दूसरी सीरीज में कंगना रानाउत और इमरान हाशमी थे.
Advertisement
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 34/51
मालूम हो कि बिपाशा फिल्म की पहली सीरीज में डीनो मोरिया के अपॉजिट दिखी थी.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 35/51
फिल्म में जैकलिन फर्नाडीज और निहारिका भटनागर कैमियो रोल में दिखेंगे.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 36/51
बिपाशा और ईशा डबल रोल में नजर आएंगी.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 37/51
इमरान जो कि ईशा से बेहद प्यार करता है और वह ईशा को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 38/51
बिपाशा ईशा से इतनी ईर्ष्या करने लगती हैं कि वे ईशा की सफलता को खत्म करने के लिए काले जादू का सहारा लेती हैं.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 39/51
'राज 3' में कहानी एक फिल्म डायरेक्टर (इमरान हाशमी) और दो सुपर स्टार्स (बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता) के आसपास घूमती नजर आ रही है.
Advertisement
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 40/51
'राज 3' के प्रोमो का पहला डायलोग है, एक राज तुम्हारे दिल में है, एक राज मेरे अंदर में भी है जो तुम्हें कहीं ना कहीं छोड़ेगा.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 41/51
'राज 3' की ट्रेलर की शुरुआत बिपाशा के वॉइस ओवर से होती है.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 42/51
फिल्म में बिपाशा के एक कैरेक्टर का नाम मीशा है जबकि दूसरे का नाम मैथिली.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 43/51
फिल्म में इमरान के अलावा बिपाशा को भी डरावना लुक दिया गया है.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 44/51
बताया जा रहा है कि इमरान को जानबूझ कर एक ऐसे आदमी का लुक दिया गया है जो दिखने में तो बिलकुल विलेन लगता है पर असल में वही फिल्म में अच्छी भूमिका निभाता है.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 45/51
आगामी 7 सितंबर को महेश भट्ट की प्रदर्शित होने वाली हॉरर फिल्म 'राज 3' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है.
Advertisement
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 46/51
राज-3 में बिपाशा बसु के साथ इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता नजर आएंगी. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होनी है.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 47/51
राज-3 में बिपाशा बसु डबल रोल में दिखाई देंगी.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 48/51
बिपाशा के एक कैरेक्टर का नाम मीशा है जबकि दूसरे का नाम मैथिली.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 49/51
फिल्म में ईशा गुप्ता भी डबल रोल में दिखाई देंगी, इसके अलावा फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस भी हैं.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 50/51
फिल्म का ट्रेलर 'बोल बच्चन' फिल्म के साथ रिलीज होना था, लेकिन अब ट्रेलर 'जिस्म-2' के साथ रिलीज होगा. 'जिस्म-2' 3 अगस्त को रिलीज होनी है.
राज 3: ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना और ज्यादा डर | बिपाशा
  • 51/51
इससे पहले 'राज' सीरीज की पहली फिल्म में भी बिपाशा काम कर चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement