फिल्म 'रेस 2' का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, जैक्लीन फर्नांडिज और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में है.
सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'रेस 2' का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है.
फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, जैक्लीन फर्नाडिज और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में है.
जॉन अब्राहम के 6 पैक्स एक बार फिर दर्शकों को आकर्षित करेंगे.
यह दीपिका पादुकोण की एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
दीपिका 'रेस 2' के लिए बहुत उत्साहित है क्योंकि इसमें वह एक्शन करतीं दिखेंगी.
इस फिल्म में दीपिका और सैफ की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
श्रीलंकाई सुन्दरी जैकलीन फर्नांडिस इस फिल्म में काफी अलग लुक में दिखेंगी.
जैक्लीन और सैफ की जोड़ी पहली बार दिखेगी. इससे पहले दोनों ने एक साथ फिल्म नहीं की है.
फिल्म में अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका निभा रहे है.
'रेस 2' 2013 के जनवरी महीने में रिलीज होगी.
काफी समय से बॉलीवुड से गायब रहीं अमीषा पटेल 'रेस-2' में एक नए सेक्सी अंदाज़ में दिखेंगी.
फिल्म में एक छोटी भूमिका में बिपाशा बासु भी नजर आएंगी.
इस फिल्म में अमीषा पटेल के जोड़ीदार होंगे अनिल कपूर.
फिल्म 'रेस 2' का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया है.
जैक्लीन फर्नांडीस एक बार फिर अपने चाहने वालों का दिल बहलाने को तैयार हैं.
जॉन अब्राहम की जबरदस्त बॉडी फिर दर्शकों को लुभाएगी.
फिल्म के रिलीज हुए पोस्टर में पूरे कास्ट को दिखाया गया है.
बिपाशा बासु भी फिल्म की शूटिंग के लिए इस्तांबुल पहुंचीं थीं लेकिन वह जॉन के सामने नहीं आईं थीं.
फिल्म 25 जनवरी 2013 में रिलीज होगी.
फिल्म में जैक्लीन फर्नांडीज और सैफ अली खान के बीच भी हॉट केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
दीपिका इससे पहले सैफ के साथ फिल्म 'कॉकटेल' और 'लव आजकल' में नजर आ चुकीं हैं.
जॉन अब्राहम ने इससे पहले जैक्लीन फर्नांडीज के साथ हाउसफुल 2 में काम किया था.
रेस-2' में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की हॉट और सिजलिंग कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी.
फिल्म में जैक्लीन और जॉन अब्राहम के बीच भी हॉट केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
दीपिका इससे पहले सैफ के साथ फिल्म 'कॉकटेल' और 'लव आजकल' में नजर आ चुकीं हैं.
दीपिका पादुकोण इस बार अपनी खूबसूरती ही नहीं, बॉडी से भी दर्शकों को लुभाएंगी.
'रेस 2' का पहला ट्रेलर बहुत आकर्षक है.
इसके पहले दीपिका अक्षय कुमार के साथ एक्शन फिल्म 'चांदनी चॉक टू चाइना' कर चुकीं हैं.
'रेस 2' में सैफ अली खान भी जबरदस्त बॉडी के साथ नजर आएंगे.
दीपिका एक्शन सीन को लेकर थोड़ा घबराईं हुईं थीं लेकिन फिल्म निर्माता ने उन्हें हिम्मत दी.
जैक्लीन ने फिल्म के लिए पूरा मेकओवर लिया.
फिल्म में दीपिका पादुकोण भी बहुत हॉट नजर आएंगी.
फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग इस्तांबुल और तुर्की में हुई है.
दीपिका से पहले फिल्म करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा को ऑफर की गई थीं.
फिल्म की अभिनेत्री के लिए असिन का नाम भी आया था लेकिन आखिर में दीपिका को ही फिल्म के लिए चुना गया.
फिल्म की शूटिंग को लेकर दीपिका और फिल्म निर्माता रमेश तुर्रानी के बीच मनमुटाव भी हुआ था.
सैफ अली खान रणवीर सिंह नामक एक व्यवसायी की भमिका में नजर आएंगे.
दीपिका में बीच में मुंबई की शूटिंग कुछ दिन के लिए टाल दी थी जिसके बाद तुर्रानी ने कहा था कि दीपिका से इस व्यवहार की अपेक्षा नहीं थी.
फिल्म में दीपिका पादुकोण बहुत आकर्षक नजर आईं हैं.
'रेस 2' की कहानी जॉन अब्राहम और सैफ अली खान के ईर्द-गिर्द घूमेगी.
'रेस 2' में जॉन अब्राहम जबरदस्त बॉडी के साथ नजर आएंगे.
अनिल कपूर ने फिल्म में डिटेल रॉबर्ट डी कॉस्टा की भूमिका निभाएंगे.
फिल्म के ट्रेलर से ऐसा प्रतीत हो रहा है जॉन अब्राहम नकारात्मक भूमिका नजर आएंगे.
जॉन अब्राहम की बॉडी देखकर उनके दीवानों का क्या हाल होगा!!!