बॉबी जासूस फेम अली फैजल के साथ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी रैंप वॉक किया. अदिति ने राघवेंद्र द्वारा डिजाइन्ड सफेद साड़ी के साथ ब्रॉकेड जैकेट को रैंप पर शोकेस किया.
कलेक्शन में एक तरह से मॉडर्न ब्राइड की लुक को पेश करने की कोशिश की गई है
डिजाइनर राघवेंद्र ने शोकेस में एक तरह से कंपलीट पैकेज को शोकेस किया.
जिसके चलते रैंप पर किड्स मॉडल ने भी ऑडियंस को अट्रैक्ट किया.
विमेन कलेक्शन में भी गोल्डन थ्रैड वर्क और पर्ल वर्क देखने को मिला. इसके अलावा ओरगेंजा लहंगा, बंदगला ड्रेसेसिस, जोध्ापुरी पैन्ट्स भी कलेक्शन का हिस्सा रहीं.
मेन्सवियर में हलके मगर रॉयल टच के वर्क को दिखाया गया.
राघवेंद्र ने शो कलेक्शन के बीच में धोती डिजाइन्ड ड्रेसिस को भी शोकेस किया. राघवेन्द्र ने कहा कि वह चाहते हैं कि इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेसिस भी मेन्स वॉर्डरोब का हिस्सा बनें.
कुर्ते पायजामा पर रॉयल नक्काशी की वेलवेट जैकेट का स्टाइल
फैशन वीक में डिजाइनर राघवेन्द्र की कलेक्शन में इंडो-वेस्टर्न मेन्सवियर की एक झलक