अनुराग कश्यप की फिल्म 'Ugly' में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर राहुल भट्ट जल्द ही फिल्म 'और देवदास' में नजर आएंगे. 'और देवदास' को डायरेक्टर सुधीर मिश्रा
डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसके चलते हाल ही में राहुल भट्ट ने उनके जन्मदिन पर एक शानदार पार्टी रखी. राहुल भट्ट ने यह पार्टी अपने घर में ही
ऑर्गनाइज की, जिसमें इंडस्ट्री से जुड़े कई जाने माने चेहरे नजर आए.
इस पार्टी में एक्ट्रेस रिचा चड्ढा भी पहुंची. रिचा चड्ढ़ा भी सुधीर मिश्रा की फिल्म 'और देवदास' कर रही हैं. रिचा इस फिल्म में पारो के किरदार में नजर आएंगी.
बॉलीवुड से गुमनाम हुई एक्ट्रेस मनीषा कोईराला भी लंबे अरसे बाद किसी पार्टी में नजर आईं. मनीषा पहले से बेहतर नजर आईं.
इस पार्टी में एक्टर डायरेक्टर पूजा भट्ट ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.