राहुल गांधी का 45वां जन्मदिन 19 जून को है. 1970 में उनका जन्म हुआ था.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने की बहुत सी तैयारी की है.
खबर है कि कांग्रेस समर्थक 12 तुगलक लेन के बाहर शुक्रवार को 45 किलो का केक काटेंगे.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कई साल बाद राहुल अपने जन्मदिन में दिल्ली हैं तो इसलिए तैयारी भी बड़ी की गई हैं. अपने पिछले जन्मदिन में भी राहुल देश के बाहर थे.
राहुल गांधी इन दिनों जनता से संवाद बढ़ा रहे हैं और लोगों का विश्वास एक बार फिर कांग्रेस की ओर बढ़ाने की कोशिश में है.
राजनीति के गलियारों में समझा जाता रहा है कि वे एक दिन भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होंगे.
खबर है कि राहुल गांधी जल्द सोनिया गांधी की जगह लेंगे और कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे.
हालांकि राहुल ने खुद को इससे दूर रखते हुए पार्टी को मजबूत करने पर अपना ध्यान लगाया हुआ है और उत्तर प्रदेश में पार्टी के खोए हुए जनाधार को फिर से पाने की जद्दोजहद में लगे हैं.
एक ओर जहां भारतीय राजनीति में पाकिस्तान के विरोध के स्वर सबसे ज्यादा उठते हैं वहीं राहुल गांधी का कहना है इस मुद्दे को बहुत ज्यादा तवज्जो दी जा चुकी है.
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी यूपीए सरकार के विषय में राहुल शायद ही कभी कुछ बोलते हों हालांकि उनका मानना है कि दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश में दलित बच्चों को पढ़ाते राहुल गांधी.
राहुल के लिए राजनीतिक दृष्टि से फिलहाल उत्तर प्रदेश सबसे महत्वपूर्ण है. इसमें सबसे ताजा मामला है ग्रेटर नोएडा के भट्टा-पारसौल का जहां जमीन विवाद को लेकर राहुल ने किसानों की तरफ से आवाज उठाई.
राहुल हमेशा ही विकास की बात करते हैं और इसके जरिए युवाओं तक पहुंच बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में क्या राहुल अपनी पार्टी को जीत दिला सकेंगे.
विशेषज्ञ महत्वपूर्ण राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दों पर राहुल के विचारों पर सवाल उठाते रहे हैं लेकिन पार्टी के नेता इससे इत्तेफाक नहीं रखते. कांग्रेस प्रवक्ता जयंति नटराजन का कहना है कि राहुल ने पार्टी में लोकतंत्र को बढ़ावा दिया है.
मई 2008 में अपनी विदर्भ यात्रा के दौरान राहुल ने कलावती नाम की दलित और बेहद गरीब महिला के घर कुछ समय बिताया और बाद में संसद में भी इस मामले को उठाया.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के जन्मदिन को प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में ‘किसान अधिकार दिवस’ और शहरी इलाकों में ‘जन अधिकार दिवस’ के रूप में मनाने की तैयारी की है.
अनुभवहीनता के चलते राहुल ने मनमोहन सिंह की सरकार में मन्त्रीपद लेने से इंकार किया है.
राहुल गांधी फिलहाल अमेठी से सांसद हैं.
वह अपने माता पिता की दो संतानों में बड़े हैं और प्रियंका गांधी वढेरा के बड़े भाई हैं. राहुल की दादी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं.
अपनी मां सोनिया गांधी की गोद में राहुल गांधी.
स्कूल की छात्राओं से बातचीत करतीं सोनिया गांधी. सोनिया की गोद में हैं राहुल गांधी.
पिता राजीव, मां सोनिया, बहन प्रियंका और दादी इंदिरा गांधी के साथ राहुल गांधी.
दादी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपनी मां, बहन व पिता के साथ राहुल गांधी (सबसे बाएं).
अपनी बहन और माता-पिता के साथ किशोरवय राहुल गांधी.
राजीव गांधी की शहादत के बाद राहुल व प्रियंका के साथ सोनिया गांधी.
मैराथन रेस के दौरान राहुल गांधी के साथ राजीव गांधी.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के जन्मदिन पर उनके समर्थकों में भी भरपूर उत्साह देखा गया. इलाहाबाद में अपनी पीठ पर राहुल की तस्वीर बनवाता एक समर्थक.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके समर्थकों में भी भरपूर उत्साह देखा गया. रांची में उनके समर्थकों ने कुछ इस तरह उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं.
कैमरे के सामने पोज देता राजीव गांधी परिवार.
इस तरह की खबरें मिली हैं कि राहुल गांधी अपना 41वां जन्मदिन अपने कॉलेज के जमाने के मित्रों और कुछ पारिवारिक दोस्तों के साथ लंदन में मनाएंगे.
नई दिल्ली में कैप्टन सतीश शर्मा की पुत्री सारिका के विवाह के स्वागत समारोह के दौरान राहुल गांधी.
अपनी बहन प्रियंका गांधी के हाथों से लड्डू खाते राहुल गांधी.
साल 2006 में उत्तर प्रदेश के लोकसभा उपचुनाव में सोनिया गांधी की विजय के बाद प्रियंका व रॉबर्ट वाड्रा के साथ खुशी मनाते राहुल गांधी.
राजधानी दिल्ली में मीडिया से मुखातिब कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी.
राजधानी के शास्त्री पार्क में लोकसभा चुनाव-प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी.
उत्तर प्रदेश के अमेठी में आम लोगों से मुलाकात कर उनका हाल पूछते राहुल गांधी.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूली छात्र-छात्राओं से मुलाकात करते राहुल गांधी.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूली छात्र-छात्राओं से मुलाकात करते राहुल गांधी.
उत्तर प्रदेश के अमेठी में सचिन तेंदुलकर के साथ राहुल गांधी.
वर्ष 2005 में चित्रकूट में आयोजित कांग्रेस पार्टी के प्रशिक्षण शिविर 'युवा चेतना' के दौरान राहुल गांधी.
राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नयी दिल्ली में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और वर्तमान काँग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के यहां हुआ था.
आजकल राहुल अपना सारा ध्यान राजनीतिक अनुभव प्राप्त करने और पार्टी को जड़ से मजबूत बनाने पर केंद्रित कर रहे हैं.
उनकी राजनैतिक रणनीतियों में जमीनी स्तर की सक्रियता को बल देना, ग्रामीण भारत के साथ गहरे संबंध स्थापित करना और कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत करने की कोशिश करना, प्रमुख हैं.
राहुल को 2009 के आम चुनावों में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत का श्रेय दिया गया है.
कांग्रेस राहुल गांधी को अगले चुनावों में प्रधानमंत्री पद के रूप में खड़ा कर सकती है.
वह प्रतिबद्धता और विश्वास के साथ काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल दृढता के साथ काम करते हैं.
सिंह ने विपक्ष के इस आरोप को गलत बताया कि राहुल वास्तविक कार्रवाई के बजाय नाटकबाजी में ज्यादा मशगूल रहते हैं.
यह पूछे जाने पर कि राजनीति में राहुल का मुख्य प्रतिद्वंदी कौन है, सिंह ने कहा वह दूसरों के साथ नहीं बल्कि खुद से प्रतिस्पर्धा करते हैं.
गांधी परिवार के एक सदस्य होने के अलावा उनके पास जनता के साथ संबध बनाने के गुण है.
कांग्रेस नेता ने राहुल को एक अत्यंत परिपक्व बताते हुए कहा कि उन्हें सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों की समझ है.
एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि कोई नेता अपने से यह नहीं कहता कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहता है और यह सब कुछ हालात और परिस्थितियों पर निर्भर करता है.
राहुल गांधी यूथ आइकन भी हैं.
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल गांधी के पास वह सभी गुण और क्षमतायें हैं जो एक अच्छे प्रधानमंत्री के लिए आवश्यक हैं.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी में वे सभी गुण और क्षमतायें हैं जो एक अच्छे प्रधानमंत्री के लिए अपेक्षित हैं.
श्रीवास्तव ने बताया कि शहरों में राहुल का जन्मदिन ‘जन अधिकार दिवस’ के रुप में मनाया जायेगा और सभी वाडरें में पार्टी कार्यकर्ता एवं नेता लोगों से स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान के लिए सुझाव प्राप्त करेंगे.
इन चौपालों में भूमि अधिग्रहण से होने वाली समस्याओं एवं उनके निदान के लिए भी किसानों के सुझाव लिए जायेंगे.
इस दिन किसान चौपालों का आयोजन कर उनकी खेती किसानी एवं अन्य समस्याओं की चर्चा की जाएगी तथा उनके समाधान के लिए उनसे सुझाव लिए जाएंगे.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि 19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता पंचायत स्तर पर ‘किसान अधिकार दिवस’ मनाएंगे.