राज ठाकरे ने यूपी बिहार को आतंक का अड्डा बताया है. उनका मानना है कि यूपी बिहार से आतंकी आते हैं और मुंबई में धमाके करते हैं.
गए साल 13 जुलाई के मुंबई धमाके को कुछ आरोपी बिहार से हैं ये बात सामने आने पर राज ने बयान दिया है. वैसे राज की बयानबाजी को नगरपालिका चुनाव में वोट बनाने की चाल भी कहा जा रहा है.
महाराष्ट्र में अपने चाचा के खिलाफ उत्तर भारतीय विरोध की बैसाखियों पर घिसट रहे हैं राज ठाकरे. महानगरपालिका चुनाव में शिवसेना के खिलाफ बाजी मारने के लिए छटपटा रहे हैं. राज की ऐसी एक छटपटाहट है उत्तर भारतीयों को आतंकी साबित करने की कोशिश. बिहार और यूपी को आतंक का अड्डा साबित करने की कोशिश.
राज का कहना है, 'मुंबई,महाराष्ट्र और देश के दूसरे कोने में होने वाले धमाकों को देखो. कहां से ये आतंकी आ रहे हैं. आतंकी यूपी और बिहार से आ रहे हैं.
यूपी-बिहार राज्य सरकारों को इसकी जांच करनी चाहिए पर वो कुछ नहीं करतीं. जब भी चुनाव होता है मुंबई से वाहन चोरी होते हैं. पर उनका इस्तेमाल कौन और किस लिए किया जा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए. मुंबई पुलिस को हम नाहक दोष देते हैं.'