scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये सितारे बनेंगे शपथ ग्रहण में नरेंद्र मोदी के मेहमान!

ये सितारे बनेंगे शपथ ग्रहण में नरेंद्र मोदी के मेहमान!
  • 1/8
नरेंद्र मोदी ऐसे तीसरे प्रधानमंत्री हैं, जो राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लेंगे. 26 मई को मोदी का शपथ ग्रहण भव्य और दिव्य होने वाला है, तो उनके मेहमान भी. मेहमानों की लिस्ट में देश विदेश से 3000 से ज्यादा लोगों के नाम हैं, जिन्हें न्योता भेजा जा चुका है.

नरेंद मोदी के शपथ ग्रहण के खास आकर्षण होंगे बॉलीवुड के सितारे. इसमें सलमान खान, लेकर लता मंगेश्कर, रेखा और अमिताभ बच्चन तक के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने मास्‍टर-ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर को भी न्‍योता भेजा है. आइए एक नजर डालते हैं शपथ ग्रहण समारोह के स्टार वैल्यू पर...

ये सितारे बनेंगे शपथ ग्रहण में नरेंद्र मोदी के मेहमान!
  • 2/8
6 मई की शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह वाकई भव्य होने वाला है...

गुजरात के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्‍चन और नरेंद्र मोदी एक दूसरे के खास हैं, मोदी भी अक्सर इसका जिक्र करते हैं. अब जब मोदी के लिए सबसे बड़ी खुशी का मौका आया है तो उन्होंने बिग बी को याद किया, लेकिन व्‍यस्‍तता की वजह से अमिताभ बच्चन का आना मुश्किल है. 

ये सितारे बनेंगे शपथ ग्रहण में नरेंद्र मोदी के मेहमान!
  • 3/8
सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर नरेंद्र मोदी की बड़ी फैन हैं. कई इवेंट को नरेंद्र मोदी और लता जी साझा कर चुके हैं. अब नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्‍योता दिया है. 
Advertisement
ये सितारे बनेंगे शपथ ग्रहण में नरेंद्र मोदी के मेहमान!
  • 4/8
चेन्‍नई में नरेंद्र मोदी ने साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत से मुलाकात की थी. पहले मोदी रजनीकांत की महफिल में थे, और अब रजनीकांत को मोदी ने मेहमान बनाने का न्योता दिया है.
ये सितारे बनेंगे शपथ ग्रहण में नरेंद्र मोदी के मेहमान!
  • 5/8
बॉलीवुड की उमराव जान और राज्यसभा सांसद रेखा के लिए भी मोदी की तरफ से न्योता गया है.
ये सितारे बनेंगे शपथ ग्रहण में नरेंद्र मोदी के मेहमान!
  • 6/8
महान क्रिकेटर, राज्यसभा सांसद, और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को भी नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुलावा भेजा है.
ये सितारे बनेंगे शपथ ग्रहण में नरेंद्र मोदी के मेहमान!
  • 7/8
नरेंद्र मोदी और सलमान खान की पतंगबाजी तो सबको याद है और इस पतंगबाजी दौरान सलमान ने मोदी को गुडमैन कहा था और अब उसी गुडमैन ने सलमान को अपनी महफिल में बुलाया है. सलमान के पिता सलीम खान ने चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी के लिए उर्दू वेबसाइट को भी लॉन्च किया.
ये सितारे बनेंगे शपथ ग्रहण में नरेंद्र मोदी के मेहमान!
  • 8/8
साउथ की फिल्‍मों के अभिनेता पवन कल्‍याण को भी मोदी का न्‍योता गया है.
Advertisement
Advertisement