scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

एयरपोर्ट से कम नहीं गुजरात का ये बस अड्डा, ये है Viral मैसेज की सच्चाई

एयरपोर्ट से कम नहीं गुजरात का ये बस अड्डा, ये है Viral मैसेज की सच्चाई
  • 1/10
सोशल मीडिया में इन दिनों राजकोट बस स्टेशन की ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटोज में दावा किया जा रहा है  कि गुजरात का ये बस स्टेशन किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है
एयरपोर्ट से कम नहीं गुजरात का ये बस अड्डा, ये है Viral मैसेज की सच्चाई
  • 2/10
इस मैसेज के वायरल होने के  बाद गुजरात स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के ऑफिसर ने कहा कि ये केवल प्रतीकात्म फोटो है. इस नए बसअड्डे का निर्माण पुराने बस अड्डे को  तोड़कर किया जाएगा.   
एयरपोर्ट से कम नहीं गुजरात का ये बस अड्डा, ये है Viral मैसेज की सच्चाई
  • 3/10
गौरतलब है कि ये बस स्टेशन 150 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. पिछले दिनों गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने इसकी नीव रखी थी. अफसरों के मुताबिक ये प्रोजेक्ट डेढ़ महीने के अंतराल में शुरू हो जाएगा.
Advertisement
एयरपोर्ट से कम नहीं गुजरात का ये बस अड्डा, ये है Viral मैसेज की सच्चाई
  • 4/10
वहीं गुजरात स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की प्रेस रिलीज के मुताबिक इस बस  स्टेशन में फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल जैसी एयरपोर्ट की  सुविधाएं मिलेगी.
एयरपोर्ट से कम नहीं गुजरात का ये बस अड्डा, ये है Viral मैसेज की सच्चाई
  • 5/10
इस स्टेशन  से राजकोट-मुंबई, अहमदाबाद- पुणे और सूरत- जयपुर रूट की बसें चलेगी.  हालांकि पुराने बस अड्डे का टूटना अभी बाकी  है.

एयरपोर्ट से कम नहीं गुजरात का ये बस अड्डा, ये है Viral मैसेज की सच्चाई
  • 6/10
इससे पहले  केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी इस बस स्टैंड की फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि ये है राजकोट में बने इस नए शानदार बस स्टैंड का उद्घाटन हो चुका है.
एयरपोर्ट से कम नहीं गुजरात का ये बस अड्डा, ये है Viral मैसेज की सच्चाई
  • 7/10
सुप्रीयो के ट्वीट के  बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजाक उड़ाया था. बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो मंत्री जी के इस ट्वीट को सही मान कर उसे रिट्वीट भी किया.
एयरपोर्ट से कम नहीं गुजरात का ये बस अड्डा, ये है Viral मैसेज की सच्चाई
  • 8/10
बाद में बाबुल सुप्रियो को भी इस बात का एहसास हुआ कि उनसे अनजाने में कुछ गलती हो गई है। गलती का आभास होते ही उन्होंने एक और ट्वीट किया और उस पर अपनी सफाई पेश की.
एयरपोर्ट से कम नहीं गुजरात का ये बस अड्डा, ये है Viral मैसेज की सच्चाई
  • 9/10

Advertisement
एयरपोर्ट से कम नहीं गुजरात का ये बस अड्डा, ये है Viral मैसेज की सच्चाई
  • 10/10
बाबुल सुप्रीयो के अलावा बिजनेस इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखने वाले आरपीजी समूह के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी इन फोटोज को ट्वीट करते हुए लिख था कि ये कोई एयरपोर्ट नहीं राजकोट का नया बस स्टैंड है.
         
 
Advertisement
Advertisement