scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...

राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 1/28
अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले कॉलेज के प्रोफेसर रह चुके राजनाथ सिंह बीजेपी के दूसरी बाद अध्‍यक्ष नियुक्‍त हुए. पार्टी में राजनाथ सिंह के कद का पता इस बात से चलता है कि इससे पहले यह उप‍लब्धि केवल अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्‍ण आडवाणी के पास ही था.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 2/28
बनारस के पास चंदौली जिले में जन्‍मे राजनाथ एक कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते रहे हैं.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 3/28
बीजेपी का मातृ संगठन के रूप में मशहूर आरएसएस से राजनाथ की करीबी जगजाहिर है.
Advertisement
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 4/28
आरएसएस के साथ उनके बेहतर रिश्‍ते का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि आडवाणी के जिन्‍ना प्रकरण के बाद संघ ने राजनाथ को ही पार्टी के अध्‍यक्ष के रूप में जिम्‍मेदारी सौंपी.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 5/28
कम लोगों को ही पता होगा कि 10 जुलाई 1951 को जन्‍मे राजनाथ ने गोरखपुर विश्‍वविद्यालय से भौतिकी विषय में प्रोस्‍ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 6/28
उसके बाद 1971 में केबी डिग्री कॉलेज में वह प्रोफेसर नियुक्‍त हुए.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 7/28
इमरजेंसी के दौरान कई महीनों तक जेल में बंद रहने वाले राजनाथ सिंह को 1975 में जन संघ ने मिर्जापुर जिले का अध्‍यक्ष बनाया.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 8/28
यूपी में शिक्षा मंत्री के तौर पर किए गए कामों को लेकर आज भी राजनाथ सिंह का फैसला काबिल-ए-तारीफ है.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 9/28
1991 में उन्‍होंने बतौर शिक्षा मंत्री एंटी-कॉपिंग एक्‍ट लागू करवाया था. साथ ही वैदिक गणित को तब सिलेबस में भी शामिल करवाया था.
Advertisement
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 10/28
अपने सभी भाषण हिंदी में देने वाले राजनाथ सिंह 20 अक्‍टूबर 2000 में राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बने.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 11/28
हालांकि उनका कार्यकाल 2 साल से भी कम समय के लिए रहा.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 12/28
केंद्र में जब वाजपेयी की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार बनी तब राजनाथ सिंह को कृषि मंत्री बनाया गया था.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 13/28
उन्‍होंने Unemployment, its Reasons and Remedies नामक एक पुस्‍तक भी लिखी है.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 14/28
अपने कामों को बखूबी और अंजाम तक पहुंचाने वाले राजनाथ से बीजेपी उम्‍मीद करेगी कि वह 2014 में पार्टी के चुनाव चिन्‍ह कमल को होर्डिंग बोर्ड से निकालकर आम जनता के दिलों में भी खिला पाएगी.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 15/28
राजनाथ का नाम तब आया, जब मुंबई में एक कार्यक्रम में लाल कृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी और संघ के नेता भैयाजी जोशी मौजूद थे.
Advertisement
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 16/28
आडवाणी की नाराजगी के बावजूद गडकरी की ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही थी, तभी यशवंत सिन्हा ने चुनाव लड़ने के संकेत देकर गडकरी के खेल को बिगाड़ दिया.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 17/28
कहा जाता है कि कार्यक्रम के बाद इन नेताओं की बैठक हुई, जिसमें राजनाथ सिंह के नाम का प्रस्ताव आया.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 18/28
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बैठक में वेंकैया नायडू और यशवंत सिन्हा के नाम पर भी चर्चा हुई.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 19/28
मंगलवार को देर शाम दिल्ली में अरुण जेटली के बंगले पर बीजेपी के आला नेताओं की बैठक हुई.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 20/28
गडकरी के दोबारा अध्यक्ष बनने पर बीजेपी की साख पर पड़ने वाले असर पर विचार किया गया.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 21/28
भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी की मुहिम को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई गई.
Advertisement
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 22/28
थोड़ी देर बाद राजनाथ सिंह के अध्यक्ष पद की रेस में आगे होने की खबर आ गई.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 23/28
राजनाथ सिंह अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के बाद पार्टी के तीसरे ऐसे नेता हैं जिन्हें दूसरी बार बीजेपी अध्यक्ष बनने का मौका मिला है.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 24/28
सियासत में संभावनाओं के दरवाजे कभी बंद नहीं होते.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 25/28
चार साल पहले संघ परिवार की हाजिरी बजाने के बावजूद बीजेपी अध्यक्ष पर दोबारा काबिज होने में नाकाम रहे राजनाथ सिंह की अचानक ही लॉटरी लग गई.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 26/28
राजनाथ सिंह का नाम मंगलवार दोपहर दूर-दूर तक चर्चा में नहीं था.
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 27/28
लेकिन, कहते हैं ना क्रिकेट की तरह सियासत भी संभावनाओं का दिलचस्प खेल है.
Advertisement
राजनाथ सिंह: प्रोफेसर से 'सियासी गुरु' बनने तक का सफर...
  • 28/28
राजनाथ अपने संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद में व्यस्त थे और इधर दिल्ली में उनका नाम अगले बीजेपी अध्यक्ष के लिए आगे किया जा रहा था.
Advertisement
Advertisement