scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

रत्‍लाम में धार्मिक मेले में भगदड़, 12 मरे

रत्‍लाम में धार्मिक मेले में भगदड़, 12 मरे
  • 1/12
मध्यप्रदेश के रतलाम में एक धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ मच जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है वहीं चार गम्भीर रूप से घायल हैं.
रत्‍लाम में धार्मिक मेले में भगदड़, 12 मरे
  • 2/12
पुलिस अधीक्षक डॉ. रमन सिंह सिकरवार ने बताया है कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है.
रत्‍लाम में धार्मिक मेले में भगदड़, 12 मरे
  • 3/12
रतलाम के ज्वारा में चेहल्लूम के मौके पर अंगारों पर चलने के लिए लोगों की लंबी कतार थी और इसी में लोगों में आगे बढ़ने की होड़ मच गई.
Advertisement
रत्‍लाम में धार्मिक मेले में भगदड़, 12 मरे
  • 4/12
कुछ ही देर में भक्ति का माहौल मातम में तब्दील हो गया. भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई.
रत्‍लाम में धार्मिक मेले में भगदड़, 12 मरे
  • 5/12
जिला कलेक्टर ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं.
रत्‍लाम में धार्मिक मेले में भगदड़, 12 मरे
  • 6/12
जानकारी के अनुसार जावरा तहसील में स्थित हुसैन की टेकरी में मुस्लिम समाज का चहल्लुम का पर्व चल रहा था. इस पर्व में श्रद्धालु आग से खेलते हैं और तलवारबाजी का प्रदर्शन भी करते हैं.
रत्‍लाम में धार्मिक मेले में भगदड़, 12 मरे
  • 7/12
यह आयोजन चल ही रहा था, तभी अचानक भगदड़ मच गई.
रत्‍लाम में धार्मिक मेले में भगदड़, 12 मरे
  • 8/12
स भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार गम्भीर रूप से घायल हैं.
रत्‍लाम में धार्मिक मेले में भगदड़, 12 मरे
  • 9/12
पुलिस अधीक्षक डॉ. रमन सिंह सिकरवार ने बताया है कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है.
Advertisement
रत्‍लाम में धार्मिक मेले में भगदड़, 12 मरे
  • 10/12
घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल भेज दिया गया है.
रत्‍लाम में धार्मिक मेले में भगदड़, 12 मरे
  • 11/12
जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार तथा घायलों को पांच-पांच हजार के मुआवजे की घोषणा की है.
रत्‍लाम में धार्मिक मेले में भगदड़, 12 मरे
  • 12/12
घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Advertisement
Advertisement