मर्डर, मर्डर 2 के बाद अब मर्डर-3 आ रही है. महेश भट्ट की इस फिल्म में रणदीप हुडा, अदिती राव हैदरी और मोना लीसा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तीनों फिल्म के बार में बात की.
इस फिल्म का बजट पांच करोड़ रुपये है. और ये एक थ्रिलर फिल्म होगी. इससे पहले मर्डर और मर्डर-2 दोनों को ही काफी सफलता मिली है.
फिल्म में पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री मोना लीसा हैं, मोना लीसा नाम सारा लॉरेन भी है.
फिल्म की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में शुरू हो चुकी है.
फिल्म एक हीरो और दो हिरोइन प्रोजेक्ट थी जिसके लिए अदिती रॉव और मोना लीसा को लिया गया.
फिल्म मेकर्स की टीम ने इस बार फैसला किया कि फिल्म में इमरान हाशमी को नहीं लिया जाएगा. इमरान की जगह फिल्म में रणदीप हुडा को लिया गया.
विक्रम एक फैशन और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बने हैं जबकि निशा एक लाउंज में वेट्रेस के किरदार निभाएंगी.
मोना इससे पहले पूजा भट्ट निर्देशित फिल्म 'कजरारे' में भी नजर आ चुकी है. इस फिल्म में मोना गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया के साथ नजर आई थीं.
फिल्म में रणदीप हुडा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. रणदीप इस फिल्म में 'विक्रम' नाम के किरदार में नजर आएंगे.